जामताड़ा : फतेहपुर प्रखंड के सिमलढुबी पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गयी. प्रमुख अरविंद मुर्मू, बीडीओ प्रेम कुमार दास, सीओ घनश्याम कुमार, मुखिया अनिता मोहली, झामुमो के जिला सचिव परेश यादव लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और आवेदन प्राप्त किया. बीडीओ ने कहा सरकार की ओर से लोगों की समस्या का समाधान अलग-अलग स्टॉल लगाकर किया जा रहा है. आवेदन भी लिया जा रहा है. प्रमुख ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन को ही गरीबों के घर पहुंचकर समस्याओं का समाधान करा रही है. कार्यक्रम में अबुआ आवास का सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुआ. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया किट, स्वीकृत वृद्धा व विधवा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, स्कूली बच्चों के बीच डेमो चेक, सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया. ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया. मौके पर समाजसेवी अशोक महतो, बीपीआरओ हरिपद रुईदास, बीइइओ मिलन घोष, कृष्ण चंद्र महतो, सीडी मुर्मू, नेरेश टुडू, बीरवल मोहली आदि मौजूद थे.
नारायणपुर प्रखंड के बंदरचुंवा पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्रशिक्षु उपसमाहर्ता कमलेश कुमार दास, बीडीओ मुरली यादव, सीओ शफी आलम, बीपीओ विद्युत मुर्मू, मुखिया दुलारी हांसदा मौजूद थे. इस दौरान अबुआ आवास, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, श्रमाधान पोर्टल, केसीसी, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, बिरसा सिंचाई कूप योजना, सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा से जुड़े आवेदन जमा लेने के लिए स्टॉल लगाया गया. शिविर में पशुपालन विभाग की ओर से 30 लाभुकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर बत्तख का चूजा का वितरण किया गया. बीडीओ-सीओ ने शिविर में ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर बीएचओ डॉ सुनील प्रसाद सिंह, जेइ जितेंद्र टुडू, 20 सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी, पंचायत सचिव विनय कांत झा, पंचायत समिति सदस्य हबीब अंसारी आदि मौजूद थे.
जामताड़ा के करमाटांड़ पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया. बीडीओ नूपुर कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मंगल सोरेन, पंसस हैदर अली, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजदेव कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. ग्रामीणों की ओर से विभिन्न समस्याओं से संबंधित 1761 आवेदन आये, जिसमें 188 आवेदनों का निष्पादन हुआ. कल्याण विभाग ने आठवीं कक्षा के एससी-एसटी, ओबीसी अंतर्गत वाले 13 छात्राओं के खाते में साइकिल के लिए राशि भेजा. मौके पर सीआइ कुमार हितेश दास, बीपीओ बानीव्रत मित्र, गौरव कुमार, प्रेम कुमार, राजेश गुप्ता, चतुर मंडल, पिंटू दत्ता आदि मौजूद थे.
Also Read: जामताड़ा : साइबर पुलिस ने करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र में की छापेमारी, आठ साइबर ठग गिरफ्तार