16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai IONIQ-5: शाहरुख खान को तोहफे में मिला ‘इलेक्ट्रिक अवतार’! जानें क्या है खासियत

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को तोहफे में मिल इलेक्ट्रिक अवतार! हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने ऑल-इलेक्ट्रिक IONIQ 5 की 1,100वीं यूनिट बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को डिलीवर कर दी है, जो अब 25 साल से कोरियाई कार निर्माता के साथ अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी जुड़े हुए हैं.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने ऑल-इलेक्ट्रिक IONIQ 5 की 1,100वीं यूनिट बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को डिलीवर कर दी है, जो अब 25 साल से कोरियाई कार निर्माता के साथ अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी जुड़े हुए हैं. Hyundai IONIQ 5 वर्तमान में भारतीय बाजार में ब्रांड की फ्लैगशिप पेशकश है, जिसकी कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Hyundai IONIQ-5 Range

IONIQ 5 में 72.6 kWh का बैटरी पैक है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 631 किमी की रेंज प्रदान करता है (ARAI). इसमें सिंगल रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 214 hp की अधिकतम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क देता है. 150 kW DC फास्ट चार्जर 21 मिनट में बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक जूस कर सकता है, जबकि 50 kW चार्जर को ऐसा करने में एक घंटा का समय लगे

Also Read: Hyundai Creta खरीदने से पहले जान लें इससे जुड़ी ये 10 खास बातें!

Hyundai IONIQ-5 Features

फीचर फ्रंट पर IONIQ 5 में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, समान आकार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, हेड्स-अप डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वीकल-टू-लोड फंक्शन (V2L) और भी बहुत कुछ मिलता है. इलेक्ट्रिक कार में हुंडई स्मार्टसेंस ADAS लेवल 2 फीचर्स जैसे फॉरवर्ड कोलिशन एवॉयडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन एवॉयडेंस, लेन फॉलो असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, और बहुत कुछ मिलता है.

शाहरुख खान ने हुंडई को दिया धन्यवाद

अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए शाहरुख खान ने कहा, “हुंडई मोटर इंडिया परिवार का सबसे पुराना सदस्य होने के नाते, हमारी 25 साल की यात्रा मेरे और ब्रांड दोनों के लिए वाकई सार्थक रही है. हमारे पास कुछ शानदार पल और मील के पत्थर रहे हैं. हुंडई ब्रांड मेरे लिए परिवार है और भारत में सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा कार ब्रांड में से एक से जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है.”

Also Read: Hyundai MUFASA क्रेटा का नया अवतार, Seltos और Grand Vitara की कर देगा बोलती बंद!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें