23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : जिले में लिफ्ट इरिगेशन के कार्यों को बढ़ावा देने का निर्देश

भारत सरकार के आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी कमलेश कुमार पंत बुधवार को सिमडेगा पहुंचे. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.

भारत सरकार के आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी कमलेश कुमार पंत बुधवार को सिमडेगा पहुंचे. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. प्रभारी अधिकारी ने नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला की श्रेणी में शामिल जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया. जिला प्रभारी ने परिसदन भवन में पदाधिकारियों के साथ आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. बैठक में निर्धारित इंडिकेटर्स यथा हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, फाइनेंशियल इंक्लूजन समेत अन्य बिंदुओं पर संबंधित प्रक्षेत्र, आधारभूत संरचना व वित्तीय समावेशन तथा कौशल विकास के लिए क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की. सभी इंडिकेटर्स के लिए निर्धारित लक्ष्यों के प्रति कार्य करते हुए समय पर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने जल जीवन मिशन, जल शक्ति, बुनियादी शिक्षा अभियान समेत मछली पालन, कुपोषण, एनीमिया समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की. आकांक्षी जिला प्रभारी ने उपायुक्त समेत सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि नीति आयोग के इंडिकेटर्स जिनमें और अत्यधिक बेहतर कार्य करने का स्कोप है, उस इंडिकेटर्स पर ध्यान देते हुए विकास कार्य करायें. श्री पंथ ने जिला प्रशासन द्वारा कृषि क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने उपायुक्त समेत जिले की टीम को लिफ्ट इरिगेशन से संबंधित कार्यों को और अधिक से अधिक बढ़ावा देने की बात कही. मिट्टी प्रोजेक्ट के तहत बने मार्केट व चबूतरा शेड और पुस्तकालय बनाने की सराहना की. आकांक्षी प्रखंड बांसजोर के विकास कार्यों से भी श्री पंथ को अवगत कराया गया. एडीएफ असीम कुमार सिन्हा द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो, जिला योजना सह नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुमलता, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम मनीषा सांचा, एलडीएम आदि उपस्थित थे.

Also Read: सिमडेगा : फाइलेरिया की रोकथाम के लिए चलेगा ब्लड नाइट सर्वे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें