पाकुड़ : चतरा से मुरारई रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के विस्तारीकरण को लेकर 9 दिसंबर से पाकुड़ रूट से चलने वाली गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है. इसको लेकर हावड़ा रेल मंडल द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी गयी है. सूचना के आलोक में अप एंड डाउन लाइन में हावड़ा मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस, हावड़ा आजिमगंज कविगुरु एक्सप्रेस, हावड़ा गया एक्सप्रेस, सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. वहीं कुलिक एक्सप्रेस, सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस, उत्तर बंग एक्सप्रेस समेत अन्य गाड़ियों के रूट को डायवर्ट किया गया है. पूछताछ केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त ट्रेनें 21 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी. पाकुड़ रूट से चलने वाले अप एंड डाउन लाइन में ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है.
Also Read: झारखंड : हर घर नल जल योजना में पाकुड़ और गोड्डा फिसड्डी
ये ट्रेनें कर दी गईं हैं रद्द|Trains Cancelled
-
हावड़ा मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस
-
हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस
-
हावड़ा आजिमगंज कविगुरु एक्सप्रेस
-
हावड़ा गया एक्सप्रेस
-
सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
-
कुलिक एक्सप्रेस
-
सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस
-
उत्तर बंग एक्सप्रेस