Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट- शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर दोहरीकरण का काम करवा रहा है. इसके चलते इस रूट पर ब्लॉक रहेगा. इस दौरान सात दिसंबर से लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 17 दिसंबर तक अलग-अलग तारीख में निरस्त रहेंगी. वहीं कई ट्रेनें बदले रेलखंड से आवागमन करेंगी. इस दौरान यात्री रेल मदद या पूछताछ सेवा के 139 नंबर पर संपर्क करके सफर को आसान बना सकते है. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी.
Also Read: Indian Railways|हावड़ा-जयनगर, हावड़ा-गया समेत इन ट्रेनों को किया गया रद्द, कई के मार्ग बदले, देखें लिस्ट
-
15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस 7, 8, 11 व 14 दिसंबर को निरस्त रहेगी.
-
15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 8, 9, 12 व 15 दिसंबर को निरस्त रहेगी.
-
15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 9, 10, 13 व 16 दिसंबर को निरस्त रहेगी.
-
15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 10, 11, 14 व 17 दिसंबर को बदले मार्ग से चलेगी.
Also Read: IRCTC/Indian Railway News: अब एक्सप्रेस बन कर चलेगी हावड़ा-जयनगर पैसेंजर, 16 घंटे में तय होगा 30 घंटे का सफर
-
आजमगढ़ से छह, आठ, नौ, 11, 12, 13 और 15 दिसम्बर को चलने वाली 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर- लखनऊ-उन्नाव-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का ठहराव मालीपुर, अकबरपुर, अयोध्या, अयोध्या कैण्ट, रूदौली, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
-
दिल्ली से सात, आठ, 10, 11, 12, 14 और 15 दिसम्बर को चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-उन्नाव-लखनऊ-सुल्तानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर जंक्शन-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, रुदौली, अयोध्या कैण्ट, अयोध्या, अकबरपुर, मालीपुर स्टेशनों पर नही रहेगा.