24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शनिवार से गिरेगा पारा, ठंड को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

बिहार के मौसम में हर दिन आ रहे बदलाव के बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि ठंड में सभी आमलोगों का बचाव सुनिश्चित करें.स्थायी और अस्थायी रैन बसेरा में को दुरुस्त कराकर वहां रात में रहने के लिए संपूर्ण व्यवस्था करें.

पटना. चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव शुक्रवार को पूरी तरह खत्म हो जाने की संभावना है. शनिवार से राज्य के सभी हिस्सों में रात की ठंड बढ़ने के आसार बन गये हैं. आठ से 11 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आने का पूर्वानुमान हैं. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि शुक्रवार से राज्य के अधिकतर हिस्सों में मध्यम दर्जे का और कुछ जगहों पर घना कुहासा छा सकता है. बिहार के मौसम में हर दिन आ रहे बदलाव के बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि ठंड में सभी आमलोगों का बचाव सुनिश्चित करें.स्थायी और अस्थायी रैन बसेरा में को दुरुस्त कराकर वहां रात में रहने के लिए संपूर्ण व्यवस्था करें, ताकि लोगों मजबूरी में ठंड में ठिठुर कर रात नहीं गुजारे. हर रैन बसेरा की जिम्मेदारी अधिकारी को दें, ताकि वहां कंबल सहित अन्य व्यवस्था की जा सकें.

जरूतर के मुताबिक ठंड में अलाव की व्यवस्था करें जिला प्रशासन

ठंड में अगर कहीं जरूरीत होगी, तो अलाव जलाया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों को दें और ठंड में बचाव की व्यवस्था माइब्रको लेबल पर करें. लोगों को रात गुजारने में दिक्कत नहीं रहे. इसकी पूर्ण व्यवस्था की जायेगी. अस्पताल, सड़क किनारे, स्लम एरिया में इनकी संख्या बहुत अधिक है.

सड़कों पर रात में चलने वाली गाड़ियों पर करें निगरानी

ठंड और कोहरे के कारण रात में सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती है. दुठंड के प्रति लोगों के लिए की व्यवस्था का प्रचार-प्रसार करेंर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन को सभी गाड़ियों पर रिफलेक्टर टेप लगाया जाये. ताकि कोहरा में भी गाड़ियों के आवागमन में साइनेज, लाइटिंग और डिवाइडर पर मार्किंग भी करें.

Also Read: बिहार में बीपीएससी से नियुक्ति के तुरंत बाद 50 से अधिक शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, कारण जानकर आप होंगे हैरान

ठंड के प्रति लोगों के लिए की व्यवस्था का प्रचार-प्रसार करें

जिलों में ठंड से आमलोगों को बचाने के लिए जो व्यवस्थाएं जिलों में हुई है. उसका प्रचार-प्रसार किया जाये.ताकि लोगों के पास सुविधा संबंधी पूरी जानकारी रहे. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि विक्षोभ शक्तिशाली हुआ तो बिहार में अच्छी खासी ठंड के आसार बन जायेंगे. हालांकि अभी कोल्ड वेव की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को दिन भर सूरज नहीं निकला. इसकी वजह से किशनगंज को छोड़ कर राज्य के अधिकतर क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है.

जिलों का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंचा

राज्य में सभी जिलों का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. वहीं बुधवार-गुरुवार को रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री से नौ दिन तक अधिक रहा. हालांकि दिन भर रह रह कर रिमझिम बारिश ने दिन में ठंडक जरूर महसूस करायी. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हल्की बारिश का रबी की फसल पर सकारात्मक असर पड़ेगा. हालांकि जहां बारिश कुछ अधिक हुई है, वहां बोवनी में कुछ विलंब होने की आशंका है.आइएमडी के मुताबिक यह चक्रवात के प्रभाव से हुई है. इसका शीतकाल में होने वाली पारंपरिक बारिश से कोई संबंध नहीं है. हालांकि शुक्रवार से मौसम साफ हो जाने के पुख्ता आसार हैं. इधर बुधवार की रात से गुरुवार तक पटना, गया, औरंगाबाद, नवादा, कटिहार, भभुआ, पश्चीिचंपारण, भागलपुर,बांका, मुजफ्फरपुर सहित राज्य के अधकांश हिस्से में बारिश दर्ज हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें