14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोरोना काल में शुरू की बागवानी, सात एकड़ में लगाये 10 हजार पौधे

विकास ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व कोरोना काल के दौरान लोग अपने घरों में कैद थे. इसी दौरान उन्होंने बागवानी करने की सोची.

दिनेश गुप्ता, रमना : रमना प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत के रोहिला निवासी विकास पाठक अपनी सात एकड़ भूमि में छह हजार से अधिक इमारती व फलदार पौधे लगाकर आसपास के लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं. उनके लगाये 4000 महोगनी, 1000 शीशम, 1000 सागवान, 212 आम व अमरूद के पौधे अब वृक्ष बन गये हैं. विकास ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व कोरोना काल के दौरान लोग अपने घरों में कैद थे. इसी दौरान उन्होंने बागवानी करने की सोची. दरअसल बचपन से ही नर्सरी की ओर उनका झुकाव था. अपनी बंजर भूमि में कुछ न कुछ करने को चुनौती मानते हुए बागवानी में लग गये. उन्होंने दिन-रात मेहनत की. देखते ही देखते कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 में उन्होंने अपनी सात एकड़ भूमि में 10 हजार पौधे लगा दिये. ये पौधे इमारती लकड़ी महोगनी, शीशम, अमरूद व आम के थे. उन्होंने बताया कि उनके लगाये गये 10 हजार पौधे में अभी तीन वर्ष बाद भी छह हजार से ज्यादा पौधे जीवित हैं. उन्हें प्रतिदिन तीन से चार घंटे इनकी सेवा करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में बेहतर पर्यावरण के साथ-साथ अच्छी आमदनी का भी लाभ मिलेगा. विकास को वन विभाग की और से जनवन योजना के तहत दो लाख रुपये की राशि प्रदान कर इस कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया गया है.

Also Read: गढ़वा : लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, पकी व कट चुकी फसलों को भारी नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें