करीम सिटी कॉलेज साकची के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल की ओर से अंडर स्टैंडिंग एफवाइयूजीपी नामक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राध्यापक एवं राज्य पाठ्यक्रम समिति के सदस्य डॉ पीके पाणि शामिल हुए. उन्होंने विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से भरे हुए सभागार को संबोधित करते हुए नयी शिक्षा नीति के तहत लागू किये गये पाठ्यक्रम की संरचना पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस नयी शिक्षा नीति के तहत जो पाठ्यक्रम लागू हुआ है, वह काफी विस्तृत और परिपूर्ण है. अब स्नातक चार साल का हो गया है, जो आठ सेमेस्टर में पूरा होगा. उन्होंने इन आठों सेमेस्टर में पढ़े-पढ़ाये जाने वाले विषयों तथा पत्रों की चर्चा करते हुए यह बताया कि तीन वर्षों के अध्ययन के बाद विद्यार्थियों के प्वाइंट्स यदि 7.5 होंगे, तो वे चौथे साल में ग्रेजुएशन विद रिसर्च करेंगे अन्यथा उनका ग्रेजुएशन विथ ऑनर्स होगा. मुख्य अतिथि के संबोधन से पहले प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान किया. समन्वयक डॉ सैयद याहिया इब्राहिम ने कार्यशाला की आवश्यकता एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
Also Read: जमशेदपुर : पारा शिक्षकों ने राज्यकर्मियों का दर्जा मांगा, 19 दिसंबर को विधानसभा घेराव की चेतावनी