रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल‘ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है और वो जमकर कमाई कर रही है.
‘एनिमल’ में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर है. रणबीर की जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ फैंस से लेकर सेलेब्स कर रहे हैं.
वहीं, कई लोग ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्सर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के 45 से 60 दिनों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं.
रणबीर की मूवी जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ओटीटी पर आने की संभावना है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि डेट के अनाउंसमेट का इंतजार है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल ने भारत में 241.43 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने अपने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 39.9 करोड़ का कलेक्शन किया.
फिल्म एनिमल के रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ये ऑनलाइन लीक हो गई. फिल्म टोरेंट वेबसाइट्स, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज पर मुफ्त डाउनलोड करने के लिए मौजूद है.
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने एनिमल का रिव्यू देते हुए लिखा, “अरे संदीप रेड्डी वांगा कृपया अपने पैरों की एक तस्वीर भेजें, ताकि मैं निम्नलिखित कारणों से उन्हें छू सकूं. आपने उस समय के सभी पारंपरिक फिल्म निर्माताओं के विश्वास के हर नियम को पूरी तरह से तोड़ दिया है.”
एनिमल हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित विभिन्न भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बता दें कि फिल्म 1 दिसबंर को रिलीज हुई थी.
एनिमल का ओरिजिनल पारिवारिक ड्रामा है. रणबीर के किरदार और अनिल कपूर द्वारा निभाए गए उनके पिता के बीच का उलझा हुआ समीकरण इसे और ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प बनाता है.
एनिमल के साथ सैम बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्में आमने-सामने है. हालांकि सैम बहादुर से एनिमल आगे निकल गई है.
Also Read: Animal: रणबीर कपूर की फिल्म इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं धुआंधार कमाई, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड