17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garhwa News: जरासंध जयंती समारोह 10 दिसंबर को, तैयारी पूरी

जरासंध जयंती के दिन एक शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया है. शोभा यात्रा गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान से निकलकर मुख्य पथ होते हुए रंका मोड, मझिआव मोड़ होते हुए पुनः वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी.

गढ़वा में चंद्रवंशी समाज की ओर से आगामी 10 दिसंबर को गोविंद उवि के मैदान में जिलास्तरीय जरासंध जयंती सह सम्मेलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम को लेकर चंद्रवंशी समाज की ओर से गढ़वा जिले में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुये जरासंध जयंती समारोह के जिलाध्यक्ष सनी चंद्रवंशी ने कहा कि 10 दिसंबर को गोविंद हाई उच्च विद्यालय के मैदान में अपने कुल देवता जरासंध की जयंती धूमधाम बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इस अवसर पर एक मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है. इसको लेकर समाज के लोगों के द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंडों में जाकर प्रचार-प्रसार तथा लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है. जरासंध जयंती के दिन एक शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया है. शोभा यात्रा गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान से निकलकर मुख्य पथ होते हुए रंका मोड, मझिआव मोड़ होते हुए पुनः वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी.

Also Read: जरासंध के बताये रास्तों पर चलने का संकल्प

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार से ग्रामीण कार्य मंत्री बिहार सरकार सह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बिहार के भीम सिंह चंद्रवंशी, सुपर-30 के संस्थापक प्रणव कुमार, बिहार विधानसभा परिषद सदस्य रामबली सिंह चंद्रवंशी,यूपी के पूर्व मंत्री राजपाल कश्यप, प्रमोद चंद्रवंशी सहित विभिन्न प्रदेशों के अतिथि उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विनोद चंद्रवंशी, नंददेव चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, सोनू चंद्रवंशी, अतुल चंद्रवंशी, गौतम चंद्रवंशी आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें