20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : मानगो में अपराधी का हौसला बुलंद, 24 घंटे में दो फायरिंग

घटनास्थल के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा जमीन कारोबारी पर गोली चलाने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में आयी है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है.

जमशेदपुर : मानगो में इन दिनों अपराधियों का मनोबल एक बार फिर सिर चढ़ कर बोल रहा है. पिछले 24 घंटे में मानगो क्षेत्र में फायरिंग की दो घटना घट चुकी है. इसमें टाइगर जवान समेत दो की मौत हो गयी. वहीं एक युवक घायल है. घायल इमरान अली का टीएमएच में इलाज चल रहा है, जबकि टाइगर जवान रामदेव महतो और जमीन कारोबारी मो सज्जाद उर्फ टांडा की मौत हो गयी है. मानगो में सरेआम गोलीबारी से एक ओर जहां लोगों में दहशत है, तो दूसरी ओर पुलिस की मुस्तैदी को लेकर आक्रोश भी व्याप्त है. स्थानीय लोगो की मानें, तो क्षेत्र में अपराधी खुले आम हथियार लेकर घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगती है. हत्यारे व बदमाश फायरिंग और हत्या करने के बाद आसानी से निकल जाते हैं औ पुलिस हाथ मलती रह जाती है. मानगो क्षेत्र में नशीला पदार्थ ब्राउन शूगर की खुले रूप से बिक्री होती है. नशे की लत में युवा वर्ग अपराध की ओर बढ़ रहे हैं. क्षेत्र के जमीन कारोबारी और अवैध कारोबारियों का पुलिस से संबंध क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा दे रहा है. अक्सर थाना में वैसे लोगों का आना-जाना होता है. मृतक मो सज्जाद उर्फ टांडा भी जमीन के कारोबार से जुड़ा था. इसके अलावा उस पर हत्या व फायरिंग का मामला दर्ज था, बावजूद उसका थाना आना-जाना रहता था.


अचानक बदमाश ने रामदेव को गोली मार दी : टाइगर जवान

मृतक टाइगर जवान रामदेव महतो के साथ बदमाशों को पकड़ने वाले टाइगर जवान निर्मल टुडू ने बताया कि हमलोग बाइक में पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर लौट रहे थे. इसी बीच रोड नंबर 16 के पास तीन बदमाश को गोली चलाते देखा, तो बाइक रोककर उसे पकड़ लिया. दो बदमाश को रामदेव महतो ने पकड़ा, जबकि एक को मैंने पकड़ा था. रामदेव ने दोनों हाथों से दोनों बदमाश को जकड़ लिया था, लेकिन इसी बीच एक बदमाश ने उसके सीने पर गोली चला दी. इससे वह जमीन पर गिर गया. इसका फायदा उठाकर बदमाश भाग गये. इसी बीच लोग जुट गये और पकड़ाये बदमाश की पिटाई शुरु कर दी. जब तक मैं समझ पाता, तब तक दोनों बदमाश पैदल ही भाग गये.

छीनाझपटी में टाइगर जवान का कार्बाइन टूटा

मो. सज्जाद उर्फ टांडा की हत्या के बाद भागने के क्रम में टाइगर जवान रामदेव महतो ने दिलेरी का परिचय देते हुये दो जवानों से अकेले भीड़ गया. इस छीना झपटी में रामदेव महतो का कारबाइन जमीन पर गिर कर टूट गया. बाद में साथी टाइगर जवान निर्मल टुडू ने कार्बाइन को रख लिया.

पुलिस के सामने बदमाश की हुई पिटायी

टाइगर जवान रामदेव महतो को गोली लगने के बाद लोग जुट गये. लोगों ने पकड़ाये बदमाश की जमकर पिटायी की. सूचना मिलने पर दूसरे टाइगर जवान और आजादनगर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में भी लोगों ने बदमाश की पिटायी की. जिसके बाद आजादनगर थाना की पुलिस को बदमाश को सौंप दिया.

सीसीटीवी में गोली चलाते दिखे बदमाश

घटनास्थल के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा जमीन कारोबारी पर गोली चलाने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में आयी है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है.

चौड़ा राजू और गणेश सिंह का नाम आया सामने

जमीन कारोबारी मो. सज्जाद उर्फ टांडा की हत्या में बतौर साजिशकर्ता गणेश सिंह और चौड़ा राजू का नाम सामने आया है. जिसके बाद से पुलिस गणेश सिंह और चौड़ा राजू की तलाश में जुट गयी है. गणेश सिंह पर परमजीत सिंह गिरोह के अमरनाथ सिंह, उसके सहयोगी रंजीत सिंह सरदार की हत्या का आरोप है. इसके अलावा टाटानगर स्टेशन पार्किंग के ठेकेदार नीरज दूबे पर फायरिंग में भी संलिप्तता है. बावजूद इसके पुलिस अबतक गणेश सिंह को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वही. चौड़ा राजू पर हत्या, रंगदारी, डकैती, लूट के कई मामले दर्ज हैं.

Also Read: जमशेदपुर : मानगो में जमीन कारोबारी और टाइगर जवान की हत्या, तीन पिस्तौल समेत भारी मात्रा में गोली बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें