पश्चिम बंगाल के किसानों को उनका हक दिलाने के लिए अब प्रदेश भाजपा (State BJP) ने आंदोलन करने का फैसला किया है. शनिवार को प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सोमवार से किसानों को साथ में लेकर पूरे राज्य में आंदोलन करेगी. भाजपा का किसान मोर्चा सेल सोमवार से जिलों में लगातार विरोध प्रदर्शन करेगा. उनका कहना है कि राज्य में किसानों की हालत बदहाल है. वे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेच पा रहे हैं. उनका यहां तक दावा है कि किसान अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलने की शिकायत करते हैं, तो पुलिस द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का किसान मोर्चा सेल प्रत्येक जिले में बीडीओ और एसपी कार्यालय के बाहर धरना देगा.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की सत्ता में परिवर्तन किसान आंदोलन को सामने रख कर हुआ था. तृणमूल कांग्रेस ने इसे ही हथियार बनाया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद तृणमूल ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य में किसानों की हालत खराब हो गयी है. हालात ऐसे हैं कि किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है.
Also Read: WB : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, उत्तर बंगाल के जिलों में होगा 24 हजार करोड़ रुपये का निवेश
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हुगली के गोघाट स्थित किसान मंडी में कुछ किसान अपनी उपज बेचने गये थे, लेकिन वहां उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं दिया जा रहा था. आरोप है कि इसका विरोध करने पर पुलिस ने किसानों से अभद्रता की और उनके साथ मारपीट भी की. इस घटना के खिलाफ भाजपा की ओर से चंद्रकोणा में सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार मौजूद रहेंगे. इसके बाद राज्य के सभी जिलों में प्रदेश भाजपा की ओर से आंदोलन शुरू किया जायेगा.