जोया अख्तर की द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, सुहाना खान, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल और युवराज मेंडा है.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. सुहाना ने वेरोनिका का किरदार निभाया है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुशन किया. जिसके बाद उन्होंने ड्रामा और एक्टिंग की पढ़ाई न्यूयॉर्क में किया.
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने लंदन के सेवनोक्स स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने द आर्चीज में आर्ची एंड्रयूज के किरदार में दिखेंगे.
खुशी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और भारतीय फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने 2000 में धीरूभाई अंबानी स्कूल से ग्रेजुशन किया है.
द आर्चीज में रेगी मेंटल का रोल प्ले करने वाले वेदांग रैना ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज से पूरी की.
अदिति सहगल ने द आर्चीज में डॉट का किरदार निभाया था. उन्होंने अपनी शिक्षा वेल्स के बांगोर विश्वविद्यालय से पूरी की.
द आर्चीज में युवराज मेंडा ने दिल्टन डोइली का रोल प्ले किया है. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एक प्रतिष्ठित कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
द आर्चीज म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 1960 पर आधारित है और ऑडियंस को उस समय को एक बार फिर जीने का मौका मिलेगा. यह एक पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है, लेकिन इसमें कई इमोशनल सीन्स भी है.
द आर्चीज का रिव्यू करते हुए करण जौहर ने लिखा था, आर्चीज मैंने देख ली. एंग्लो इंडियंस का एक शहर जिसे रिवरडेल कहा जाता है! साल 1964 है.. और क्रेडिट रोल से सीधे आप जोया अख्तर की दुनिया में आ जाते हैं.
द आर्चीज के टीजर आउट होने के बाद सुहाना के लिए शाहरुख खान ने पोस्ट लिखा था, याद रखना सुहाना, तुम हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकतीं. तुम हमेशा वह करना जो तुम असलियत में हो. एक एक्टर के रूप में हमेशा सरल रहना. आलोचना और वाहवाही, तुम अपने साथ मत रखना.