23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो में टाइगर जवान व जमीन कारोबारी की हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी SIT

मानगो जवाहरनगर में पुलिस जवान रामदेव महतो कि अपराधियों की गोली से हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काफी गुस्सा जताया है. हत्यारों की तलाश के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अगुवाई में छह सदस्यीय एसआइटी का गठन किया है.

Jamshedpur News: मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 16 में जमीन कारोबारी मो. सज्जाद खान और टाइगर जवान रामदेव महतो की हत्या के बाद जिला पुलिस ने हत्यारों की तलाश में राज्य के अलग- अलग जिला के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में छापामारी शुरू कर दी है. हत्यारों की तलाश के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अगुवाई में छह सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया है. इसमें एएसपी सुमित अग्रवाल,डीएसपी सुमित कुमार, डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) बीरेन्द्र राम के अलावा मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार और एमजीएम थाना प्रभारी राजू को शामिल किया गया है. इसके अलावा दारोगा स्तर के पदाधिकारी व जवानों को भी शामिल किया गया है. पुलिस हत्या के आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापामारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के साथी व करीबी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिला पुलिस के लिये चौड़ा राजू व उसका गिरोह एक चुनौती बना हुआ है. पकड़े नहीं जाने पर जिला पुलिस आरोपियों के घर की कुर्की करने की भी तैयारी में है.

इस मामले में मानगो थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी मानगो थाना में पदस्थापित दारोगा अनुज कुमार के बयान पर दर्ज कराया गया है. इसमें गिरफ्तार आदित्यपुर मांझी टोला निवासी संजय सरकार के अलावा चौड़ा राजू, कादीर, मोईन, अरशद उर्फ अबदुल्लाह, जमशेद समेत 8 से 10 अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 326, 120बी, 34 आरपीसी एवं 25(1बी) (ए) 26, 27, 35 आयुध अधिनियम 1959 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त मामले में पुलिस ने संजय सरकार को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जिसमें संजय सरकार के पास से तीन हथियार और गोली बरामदगी दर्शायी गयी है. जबकि दूसरी प्राथमिकी, मृतक सज्जाद खान उर्फ टांडा के भाई शहनवाज खान उर्फ डाबर के बयान पर दर्ज किया गया है. इसमें संजय सरकार, चौड़ा राजू, जमशेद, कादीर, मोईन, युसूफ कांचवाला, उसका बेटा आरीफ समेत अन्य के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 120बी, 302, 34आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें षडयंत्र के तहत गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

इधर, शनिवार को टाइगर जवान रामदेव महतो के शव को गोलमुरी पुलिस केंद्र में सलामी देने के बाद पश्चिम सिंहभूम स्थित मनोहरपुर पैतृक आवास भेज दिया गया. गोलमुरी पुलिस केंद्र में श्रद्धांजलि देने के लिये कोल्हान डीआईजी के अलावा तीनों जिला के एसपी, डीएसपी समेत पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए.

मानगो में हुई हत्या के मामले में सिटी एसपी की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस टीम झारखंड के अलग-अलग जिला के अलावा दूसरे प्रदेश में भी छापामारी कर रही है. फरार आरोपियों की तलाश चल रही है. वे जल्द पकड़े जायेंगे.

किशोर कौशल, एसएसपी, जमशेदपुर

मुख्यमंत्री ने किया नमन, बोले – जवान के हत्यारे बख्शे नहीं जायेंगे

मानगो जवाहरनगर में पुलिस जवान रामदेव महतो कि अपराधियों की गोली से हुई मौत के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काफी गुस्सा जताया है. उन्होंने डीजीपी को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में साजिश करता और अपराधियों को बक्शा न जाए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि झारखण्ड पुलिस के वीर जवान रामदेव महतो की शहादत को शत-शत नमन. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. घटना में शामिल कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.

क्या थी घटना

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मानगो रोड नंबर 16 के पास कुली रोड निवासी व जमीन कारोबारी मो सज्जाद खान उर्फ टांडा की दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. भागने के क्रम में टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो और निर्मल टुडू ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया, लेकिन इसी बीच एक बदमाश ने टाइगर जवान रामदेव महतो को गोली मार दी. जिससे वे सड़क पर गिर गये. इसका फायदा उठाकर दो बदमाश भाग गये, जबकि संजय सरकार पकड़ा गया. हादसे के बाद जुटी भीड़ ने संजय सरकार की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. घायल टाइगर जवान रामदेव महतो की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शुक्रवार की रात ही टाइगर जवान रामदेव महतो का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि मो सज्जाद खान उर्फ टांडा का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया.

Also Read: चक्रधरपुर : माता-पिता को नया घर देने का सपना रह गया अधूरा, शहीद रामदेव का शव पहुंचा पैतृक गांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें