14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गोपालगंज में बिजली सेवा ठप, पावर हाउस में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

‍Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में बिजली कंपनी के पावर हाउस में भीषण आग लग गई. इस घटना के कारण मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया है. दमकल की चार बड़ी गाड़ियां आग को बुझाने के काम में जुट गई है.

‍Bihar News: बिहार के गेपालगंज में भीषण अगलगी की घटना हुई है. यहां बिजली कंपनी के पावर हाउस में रविवार को आग लग गई है. इसके बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई. सूचना पर दमकल की चार बड़ी गाड़ियां पहुंची है. दमकल की गाड़िया आग को बुझाने का लगातार प्रयास कर रही है. नगर थाना क्षेत्र के अरार गांव में बिजली विभाग के पावर हाउस में यह दुर्घटना हुई हादसा हुआ है. ट्रांसफर्मर रिपेयर हाउस में यहां अचानक आग गई. ट्रांसफर्मर की तेल से आग की लपटें तेजी से फैलती जा रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि ट्रांसफॉर्मर रिपेयर हाउस में आग लगी है. एहतियात तौर पर पूरे शहर की बिजली सप्लाई को काट दिया गया. फिलहाल, स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है. इस मामले में दमकल की दो और गाड़ियां मंगाई गयी है. फायर बिग्रेड की छह गाड़ियां आग बुझाने में लगी है. यह नगर थाना क्षेत्र के अरार गांव की घटना है.

SBI की मुख्य शाखा में लगी थी आग

वहीं, गोपालगंज में अगस्त के महीने में एसबीआई की मुख्य शाखा में आग लगी थी. इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था. इस घटना की वजह से भी इलाके में हड़कंप मच गया था. दो घंटे की कड़ी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया था. आग का शुरूआती कारण शार्ट शर्किट को बताया गया था. बताया गया था कि इस अगलगी की घटना में काफी नुकसान हुआ था. कई कंप्यूटर खाक हो गए थे. पुलिस और फायर बिग्रेड दोनों ने मिलकर हालात को काबू किया था.

Also Read: बिहार: मोतिहारी में अपराधी को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना, आग तापने के दौरान हुई हत्या
चलती बाइक में अचानक लगी आग

इधर, वैशाली में चलती बाइक में अचानक आग लग गई. इसके बाद गाड़ी के चालक ने भागकर अपनी जान बचाई. हाजीपुर गांधी चोक स्थित दुर्गा मंदिर के पास की यह घटना है. बताया जाता है कि युवक ने तीन दिन पहले ही अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कराई थी. इसके बाद भी गाड़ी में अचानक आग गई. इस घटना के कारण मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया था. आसपास के दुकानदारों ने बाइक पर पानी डाला और किसी तरह से आग को बुझाया. स्थानीय लोगों में इस घटना के कारण दहशत का माहौल होगया था. दमकल की गाड़िया भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी.

(गोपालगंज से गोविंद की रिपोर्ट.)

Also Read: Sonpur Mela 2023: रोमांच का मिलेगा मौका, ATV बाइक का आनंद उठा सकेंगे सैलानी, जानिए क्या होती है इसकी खासियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें