22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : वेदांता इलेक्ट्रोस्टील काे देना होगा रैयतों और मजदूरों का हक

मिशन 2024 के संकल्प के साथ मासस युवा मोर्चा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन व मिलन समारोह रविवार को मामरकूदर के चरैयाटांड़ मैदान में संपन्न हुआ.

मिशन 2024 के संकल्प के साथ मासस युवा मोर्चा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन व मिलन समारोह रविवार को मामरकूदर के चरैयाटांड़ मैदान में संपन्न हुआ. अध्यक्षता समर कुमार माहथा व संचालन मासस के जिला सचिव गयाराम शर्मा ने किया. शुरुआत शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. सम्मेलन में मुख्य अतिथि मायुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने अपने संबोधन में कहा कि मासस मजदूर-किसानों के साथ है. पार्टी वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के रैयतों व मजदूरों के हक-अधिकार के लिए संघर्षरत है. पिछले दिनों संगठन द्वारा दिये गये तीन दिवसीय धरना के बाद 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर मजदूरों की मांगों पर न्यायसंगत विचार नहीं किया गया, तो मासस, युवा मोर्चा एवं असंगठित मजदूर मोर्चा सम्मिलित रूप से अनिश्चितकालीन धरना देंगे. अगर जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन करते हुए गेट जाम भी किया जायेगा. इसके लिए रैयत, मजदूर, पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट हों. उन्होंने कहा कि गेट जाम की घोषणा दो जनवरी को की जायेगी तथा तीन जनवरी से अनिश्चितकाल गेट जाम धरना होगा.

कार्यकर्ता ही किसी पार्टी या संगठन की रीढ़ होते हैं

जगदीश रवानी ने कहा कि मासस धनबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मिशन 2024 के लिए संकल्पबद्ध होकर चुनाव की तैयारी में जुट जायें. कार्यकर्ता ही किसी पार्टी-संगठन की रीढ़ होते हैं. पार्टी को मजबूत करने के लिए निष्ठावान, जुझारू और समर्पित कार्यकर्ता की जरूरत पड़ती है. कहा कि शोषित, पीड़ित, वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए, मजदूर-किसानों के हक के लिए और नौजवानों के रोजगार और नियोजन के मुद्दे पर पार्टी संघर्षरत रही है.

Also Read: बोकारो : कड़ाके की ठंड में एक दिन के नवजात को झाड़ियों में फेंका

ये थे उपस्थित

मासस के जिलाध्यक्ष दिलीप तिवारी, जिला सचिव भीम रजक, बिरेन रजवार, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश महतो, लखीराम रजवार, साधु महतो, लालमोहन रजवार, संतोष माहथा, अनिल महतो, दीपक रजवार, कृष्ण कुमार माहथा, नीतीश माहथा, कांग्रेस माहथा, साधन माहथा, जनार्दन झा, मुकेश सिंह, अभिमन्यु रजवार, ऐनुल अंसारी, गोपाल ठाकुर, कालीपद रजवार, मिहिर महतो, नीलकमल महतो, कमाल अंसारी, अजीम अंसारी, भरतलाल ठाकुर, महतो, दीपक रजवार, मंगल मुर्मू, सचिव जितून अंसारी, सह सचिव पिंटू रजवार. अघनु महतो के अलावा चास व चंदनकियारी प्रखंड के असंगठित मजदूर मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: बोकारो : इग्नू के अध्ययन केंद्र पर जुलाई 2023 सत्र का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें