12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का छठा समन, 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश, जानें पूरा मामला

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का छठा समन मिला है. ईडी ने मुख्यमंत्री को 12 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है. इससे पहले भेजे गए पांच समन में सीएम एक बार भी ईडी ऑफिस हाजिर नहीं हुए हैं.

ED Summon to Jharkhand CM: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने एक बार फिर समन भेजा है. यह मुख्यमंत्री को ईडी की ओर से भेजा गया छठा समन है. इस बार ईडी ने उन्हें 12 दिसंबर को हाजिर होने को निर्देश दिया है. इससे पहले उन्हें पांचवां समन भेजकर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे. अब तक भेजे गए 5 समन में सीएम एक बार भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. बता दें कि ईडी सीएम हेमंत सोरेन को जमीन मामले में समन भेज रहा है. सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उन्होंने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की और ईडी के समन को निरस्त करने का आग्रह किया है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के बाद झारखंड हाईकोर्ट से भी सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा. झारखंड हाईकोर्ट ने सीएम की ओर से दायर क्रिमिनल रिट याचिका को खारिज कर दी है. अदालत ने कहा कि यह याचिका सुनने लायक नहीं है. 

कब-कब भेजा गया सीएम को समन

ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पहली बार समन जारी कर 14 अगस्त को रांची स्थित रीजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हाजिर नहीं होने पर दूसरी बार समन जारी किया गया और 24 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया. इस बार भी जब सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे, तो तीसरा समन जारी कर 9 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया. तीसरे समन पर भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस नहीं आए. इसके बाद चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के कार्यालय में नहीं आए. 26 सितंबर को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पांचवां समन जारी किया और 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय के रांची कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है, लेकिन पांचवे समन पर भी हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए. वहीं अब 11 दिसंबर को ईडी ने उन्हें एक बार फिर समन जारी किया और 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया. अब देखना है कि सीएम इस बार ईडी ऑफिस पहुंचते हैं या नहीं.

सीएम को अब तक कितने समन, और कब-कब

  • पहला समन : 8 अगस्त को भेजा गया था, 14 अगस्त को हाजिर होने का था निर्देश

  • दूसरा समन : 19 अगस्त को भेजा गया था, 24 अगस्त को हाजिर होने का था निर्देश

  • तीसरा समन : 1 सितंबर को भेजा गया था, 9 सितंबर को हाजिर होने का था निर्देश

  • चौथा समन : 17 सितंबर को भेजा गया था, 23 सितंबर को हाजिर होने का था निर्देश

  • पांचवा समन : 26 सितंबर को भेजा गया था, 4 अक्टूबर को हाजिर होने का था निर्देश

  • छठा समन : 11 दिसंबर को भेजा गया है, 12 दिसंबर को हाजिर होने का है निर्देश

क्या है पूरा मामला

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी समन भेजे जाने का पूरा मामला जमीन घोटाला मामला से जुड़ा है. दरअसल, दक्षिणी छोटानागपुर के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने जमीन घोटाले की जांच शुरू की थी. मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है. रिपोर्ट में कहा गया था कि फर्जी नाम-पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-बिक्री हुई है. इस सिलसिले में रांची नगर निगम ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. ईडी ने उसी प्राथमिकी के आधार पर ईसीआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी. दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के अलावा आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा के सिलसिले में मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए ईडी की ओर से बार-बार समन भेजा जा रहा है.

3 नवंबर 2022 को जब अवैध खनन मामले भेजा गया था सीएम को समन..

बता दें कि इससे पहले अवैध खनन मामले में तीन नवंबर, 2022 को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समन भेजा था. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए तीन सप्ताह का वक्त मांगा था. उस वक्त ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने के विरोध में जेएमएम कार्यकर्ताओं का जुटान रांची में हुआ था. पार्टी कार्यकर्ताओं का संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था कि अगर हमने कोई गुनाह किया है, तो समन की जगह गिरफ्तार करो. फिर इस राज्य की जनता जवाब देगी. सीएम ने उस वक्त भी कहा था कि जो इस तरह की साजिश रच रहे हैं, उनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. ये सरकार पांच साल तक चलेगी. हालांकि, जब ईडी ने मुख्यमंत्री को अवैध खनन मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. तब सीएम ने ईडी ऑफिस जाकर अपनी बात रखी थी. इस बार का मामला जमीन घोटाला से जुड़ा है. इस मामले में अभील तक 5 समन में सीएम एक बार भी ईडी ऑफिस नहीं गए हैं.

Also Read: 2025 में झारखंड बीमारू नहीं, युवा राज्य बन जाएगा, ऐसा क्यों बोले सीएम हेमंत सोरेन, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें