13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: प्रॉपर्टी डीलर सत्येंद्र सिंह हत्याकांड का हुआ खुलासा, रंगदारी नहीं देने पर 20 लाख की दी गयी थी सुपारी

पटना के बेऊर थाना अंतर्गत बेतौड़ा में हुए प्रॉपर्टी डीलर सत्येंद्र कुमार सिंह हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पटना पुलिस ने दो शूटरों समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि रंगदारी को लेकर हत्या की गयी है.

Bihar Crime News: पटना में बेऊर थाने के बेतौड़ा में प्रॉपर्टी डीलर सत्येंद्र कुमार सिंह की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. सिटी एसपी वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि सत्येंद्र की हत्या रंगदारी देने से इनकार करने पर की गयी थी. सत्येंद्र के छोटे भाई से अपराधी बार-बार दस लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. पुलिस के मुताबिक एक कुख्यात अपराधी ने सत्येंद्र की हत्या के लिए शूटर बाबा काे सुपारी दी थी. एक दिन पूर्व भी शाम में हत्या का प्रयास किया गया था. लेकिन सफल नहीं हुए थे. अगले दिन घात लगाए अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी.

20 लाख रुपए की दे दी सुपारी

पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि 20 लाख रुपए की सुपारी देने के बाद 50 हजार एडवांस भी दे दिया था. प्राॅपर्टी डीलर की पहचान करा दी गयी थी. शूटर बाबा ने बाद में धीरज और झुन्नू काे सेट किया और यह बात तय हुई कि 8 लाख शूटर बाबा काे मिलेगा और 6-6 लाख धीरज और झुन्नू काे मिलेगा. इस हत्याकांड में पुलिस ने दाे शूटर रामाशीष कुमार उर्फ आशीष कुमार उर्फ शूटर बाबा और धीरज सिंह उर्फ बाबा के अलावा बाइक चला रहे प्रवीण कुमार सिंह उर्फ झुन्नू सिंह काे गिरफ्तार कर लिया. इसी छापेमारी में एक अन्य राहुल पटेल उर्फ डायमंड काे गिरफ्तार इन्हीं लाेगाें के साथ किया गया. राहुल इस घटना में शामिल नहीं है पर इसके पास से भी हथियार बरामद हुआ है. इन चाराें का आपरधिक रिकाॅर्ड है. पुलिस ने इनके पास से 4 पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैगजिन, 26 कारतूस, 5 माेबाइल, दाे बाइक बरामद किया.

Also Read: बिहार की किशोरी से गुरुग्राम में यौन शोषण, तेजाब से जलाया और कुत्तों से कटवाया, तहखाने में किया बंद
अपने भाई को बोलो की हर महीने दे रंगदारी…

अपराधी बार-बार सत्येंद्र के भाई को हर महीने कुछ न कुछ रंगदारी देने के लिए कह रहे थे. नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा था. इसी को लेकर तीन शूटरों ने मिलकर बीते सात दिसंबर की सुबह सत्येंद्र को दस गोली मारकर हत्या कर दी. सत्येंद्र की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी दी गयी थी. इसमें 50 हजार का पेमेंट हाे चुका था. शूटर बाबा जक्कनपुर में रहता है जबकि झुन्नू फुलवारीशरीफ के बल्लमीचक में, धीरज जक्कनपुर में और राहुल सिटी चाैक का रहने वाला है. सुपारी देने वाला फरार चल रहा है.

एक दिन पूर्व भी शाम में किया गया था हत्या का प्रयास

शूटर बाबा और धीरज ने सत्येंद्र पर 9 एमएम, 7.65 एमएम और देसी कट्टे से गाेलियां मारी थीं. शूटर ने जब 9 एमएम से गाेली मारनी शुरू की ताे उससे गाेली नहीं चली. गाेली फंस गयी. उसके बाद 7.65 एमएम से शूटर ने गाेलियां दागीं. फिर धीरज ने पिस्टल से दनादन गाेलियां सत्येंद्र काे मार दी और बाइक से भाग गये. पुलिस के मुताबिक कुख्यात काे पता था कि सत्येंद्र राेजाना सबुह और शाम में टहलने के लिए निकलते हैं. 6 दिसंबर की सुबह और शाम काे भी उनकी हत्या करने के लिए इन्हीं शूटराें ने काेशिश की पर सफल नहीं हुए. फिर 7 दिसंबर काे ये शूटर बेताैड़ा गांव के पास पहुंच गये और पहले से घात लगाये शूटराें ने गाेलियाें से भून दिया.

शूटर बाबा पर 9 केस दर्ज

पुलिस के अनुसार, शूटर बाबा पर जक्कनपुर, दानापुर, काेतवाली, गाेपालगंज, मुजफ्फरपुर के सदर थाना, गाेपालगंज के टाउन थाना, बेऊर और फुलवारीशरीफ थाने में हत्या के दाे के अलावा लूट, आर्म्स एक्ट के 9 केस दर्ज हैं. झुन्नू पर पीरबहाेर और राजीवनगर थाने में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के चार केस हैं. धीरज पर आरा के नारायणपुर और कदमकुआं थाने में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 2 केस जबकि राहुल पर चाैक और बेऊर थाना में एक-एक केस दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें