17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather AQI Today: यूपी में बरेली की हवा सबसे ज्यादा जहरीली, दिल्ली को पीछे छोड़ा, पछुआ हवाओं से कंपकंपी

यूपी में बरेली की हवा सबसे अधिक जहरीली है. यहां के वायु गुणवत्ता सूचकांक ने देश की राजधानी दिल्ली के AQI को पीछे छोड़ दिया है. रविवार आधी रात में बरेली का एक्यूआई 336 था, जबकि दिल्ली का एक्यूआई 335 रिकॉर्ड किया गया. दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में बरेली 17वें स्थान पर, दिल्ली 18वें स्थान पर था.

UP Weather AQI Today: उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. बारिश के बाद अब शीतलहर अपना असर दिखा रही है. बीते चौबीस घंटे के दौरान तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान जहां 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. पछुआ हवाओं के कारण सर्दी में इजाफा दर्ज किया गया है. बीते चौबीस घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर और बरेली सबसे ठंडे जिले दर्ज किए गए हैं. बरेली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. वहीं इन दोनों जिलों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. इस बीच मौसम में प्रदूषण को लेकर कोई अच्छा संकेत देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश के अधिकांश शहरों की हवा जहरीली बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में बरेली की हवा सबसे अधिक जहरीली है. यहां के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ने देश की राजधानी दिल्ली के AQI को पीछे छोड़ दिया है. रविवार आधी रात में बरेली का AQI 336 था, जबकि दिल्ली का AQI 335. दुनिया के 100 प्रदूषित शहरों में बरेली 17वें स्थान पर, दिल्ली 18वें स्थान पर था. यूपी का नोएडा 24वें स्थान पर है. यहां का AQI 324 दर्ज किया गया. 26वें स्थान पर गाजियाबाद का AQI 319, 31वें स्थान पर मेरठ का AQI 310, 37वें स्थान पर मुजफ्फरनगर का AQI 341, 39वें स्थान पर हापुड़ का AQI 296, 77वें स्थान पर यूपी के संभल का AQI 217, 79वें स्थान पर आगरा का एक AQI 213, 98वें स्थान पर सहारनपुर का AQI 211 था. हालांकि, सोमवार सुबह बरेली का AQI काफी कम हुआ है. यह सुबह 9 बजे 165 हो गया था. मगर, इसके बाद भी बरेली की हवा बेहद खराब स्थिति में है. शहर के सिविल लाइंस का AQI 171, सुभाष नगर का AQI 164 और राजेंद्र नगर का AQI 160 है.

यूपी में बरेली की रात सबसे अधिक ठंडी

यूपी के मौसम में बरेली की रात सबसे ज्यादा सर्द दर्ज की गई. यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह गया था, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बरेली में मंगलवार और बुधवार को भी ठंड रहेगी. यहां सुबह में काफी कोहरा था. पछुआ हवाओं ने भी ठंड बढ़ाई है. यूपी के नजीबाबाद और मुजफ्फरनगर की रात भी काफी ठंडी थी. यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के करीब था. बहराइच, सुलतानपुर, अयोध्या, और मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वहीं लखनऊ का तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. हालांकि गाजीपुर और बलिया में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में अब तेजी से गिरेगा पारा, कोहरा-हवा के साथ कंपकंपाने वाली सर्दी बढ़ाएगी मुश्किलें
कोहरे के कारण 15 घंटे देरी तक पहुंच रही ट्रेनें

यूपी में कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर और लखनऊ स्टेशनों पर ट्रेन 5 से 15 घंटे तक देरी से आ रही हैं. इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. यात्रियों ने रेलवे के ट्विटर पर भी शिकायत की. मगर, कोई समाधान नहीं हुआ. यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफार्म पर ठंड में ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा. बरेली जंक्शन पर बिहार और बंगाल की ट्रेन देरी आई. हालांकि, कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार धीमी नहीं हो, इसके लिए ट्रेन के लोको पायलट को फॉग सेफ डिवाइस दी गई हैं. मगर, इसके बाद भी ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा नहीं हुआ है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें