14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर टाउन हॉल में जनसुनवाई, ओडिशा, छत्तीसगढ़ व बिहार से झारखंड में टैरिफ काफी कम

बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को झारखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार गुप्ता व विधि सदस्य महेंद्र प्रसाद ने स्थानीय टाउन हॉल में जनसुनवाई की.

बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को झारखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार गुप्ता व विधि सदस्य महेंद्र प्रसाद ने स्थानीय टाउन हॉल में जनसुनवाई की. इस दौरान उपभोक्ताओं द्वारा बिजली से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया गया. न्यायमूर्ति अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि जनसुनवाई टैरिफ को बढ़ाने के लिए की गयी है. जो समस्या है, उसके बारे में बिजली विभाग के महाप्रबंधक से जानकारी मिली है. महाप्रबंधक ने बताया है कि कुछ समस्या का महीने भर में व कुछ का एक साल के अंदर निष्पादन किया जायेगा. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में बिजली पहुंचाने में परेशानी होती है. इन इलाकों में जंगली क्षेत्र से गुजरना पड़ता है. इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना पड़ता है. जिसके कारण समय से काम नहीं हो पाता है. न्यायमूर्ति श्री गुप्ता ने कहा कि टैरिफ अोड़िशा, छत्तीसगढ़ व बिहार में है. उससे काफी कम यहां का टैरिफ है. बिजली विभाग द्वारा आवेदन दिया गया था कि बिजली के मामले में काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए टैरिफ को जनसुनवाई के बाद बढ़ाया जायेगा. जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में 5.75 पैसे प्रति यूनिट है. प्रस्तावित दर में यह सात रुपये प्रति यूनिट हो जायेगा. जबकि शहरी क्षेत्र में वर्तमान में 6.25 पैसे प्रति यूनिट है. जो बढ़कर सात रुपये 60 पैसे प्रति यूनिट किया जायेगा. 400 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर बढ़कर 8.60 पैसे प्रति यूनिट होगा, यह प्रस्तावित है. विधिक सदस्य महेंद्र प्रसाद ने कहा कि विद्युत के मामलों में झारखंड में काफी विकास हुआ है.

पहले जहां तीन से छह घंटे बिजली मिलती थी. अधिकतर जगहों में 15 से 20 घंटे लोगों को बिजली मिल रही है. महाप्रबंधक ने जो आश्वासन दिया है, आशा करते हैं कि उसे जल्द पूरा किया जायेगा. जिप सदस्य प्रमोद सिंह व फैजाल अहमद ने जर्जर तार का मामला उठाया. वहीं सुशील कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव, पाटन के शैलेश पासवान, देवेंद्र पाठक सहित कई लोगों ने लोगों की समस्या से आयोग को अवगत कराया. मौके पर बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी ऋषि नंदन, अरविंद कुमार, मंतोष मनीष सिंह, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता अमित कुमार खेस सहित कई लोग मौजूद थे.

Also Read: Sarkari Naukri: चार वर्ष बाद भी पलामू के 485 शिक्षकों की नहीं हुई सेवा संपुष्टि

खराब ट्रांसफॉर्मर व जर्जर तार बदले जायेंगे

विद्युत विभाग के महाप्रबंधक मनमोहन सिंह ने कहा कि एलटीसी के कनेक्शन का सरलीकरण किया जायेगा. पहले कनेक्शन के लिए जिन्हें रांची दौड़ना पड़ता था, अब उन्हें रांची नहीं जाना पड़ेगा. 36 टोला ऐसे हैं, जहां पर विद्युतीकरण किया जायेगा. जिन घरों में दो कनेक्शन लगे हैं, शिविर लगाकर समस्या का समाधान किया जायेगा. बांस के सहारे जहां पर बिजली पहुंचायी गयी है, वहां एक साल के अंदर में ठीक करा लिया जायेगा. खराब ट्रांसफॉर्मर व जर्जर तार को बदलने का काम भी जल्द शुरू किया जायेगा. 2200 किलोमीटर जर्जर तार को बदला जायेगा.

Also Read: पलामू : मजदूर के घर में दिन दहाड़े तीन लाख से अधिक की चोरी, मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें