24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रुंगटा व ग्रीन टेक के ठिकानों से 1.02 करोड़ रुपये जब्त, 500 करोड़ के बोगस बिल के मिले दस्तावेज

रांची आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने सात दिसंबर को रुंगटा स्टील के 18 और ग्रीन टेक के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. रुंगटा ग्रुप के स्टॉक का मूल्यांकन 11 दिसंबर को समाप्त हो गया

रांची : आयकर विभाग ने रुंगटा स्टील व ग्रीन टेक के ठिकानों से कुल 1.02 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. इसमें रुंगटा के यहां से 56 लाख व ग्रीन टेक के यहां से 46 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. वहीं ग्रीन टेक के जमशेदपुर स्थित ठिकाने से 500 करोड़ रुपये के बोगस बिल और रुंगटा के ठिकानों से 100 करोड़ रुपये के अघोषित कारोबार के कागजात मिले हैं. ग्रीन टेक के यहां से बरामद बोगस बिल में कई ऐसे बिल मिले हैं जिसमें चपरासी समेत आम लोगों के नाम पर करोड़ों रुपये की फर्जी खरीद दिखायी गयी है.

रांची आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने सात दिसंबर को रुंगटा स्टील के 18 और ग्रीन टेक के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. रुंगटा ग्रुप के स्टॉक का मूल्यांकन 11 दिसंबर को समाप्त हो गया. छापामारी के दौरान पता चला कि ग्रीन टेक कंपनी सिर्फ फर्जी बिल बनाने का काम करती है. कंपनी का दूसरा कोई कारोबार नहीं है. कंपनी ने रुंगटा समूह के लिए भी बोगस बिल बनाया है. ग्रीन टेक द्वारा जारी किये गये बोगस बिल में निहित सामग्री की खरीद-बिक्री की जांच के दौरान कई चौंकानेवाला तथ्य मिले हैं. दूसरी ओर रुंगटा स्टील समूह के स्टॉक के मूल्यांकन और जांच में 100 करोड़ रुपये के अघोषित कारोबार से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. इस कारोबार का उल्लेख बुक्स ऑफ एकाउंट में दर्ज नहीं है.

Also Read: झारखंड: जमीन कारोबार से जुड़े 34 लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, कई दस्तावेज समेत 20 लाख जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें