साहिबगंज : जिला मुख्यालय से 14 किमी व तालझारी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर हरा भरा पहाड़ झरना के वादियो में बसा मोतीनाथ धाम पहाड़ की तटहटी गुफानुमा मंदिर में विराजमान है. शिव मंदिर मोतीझरना की गुफा में स्थित मोतीनाथ धाम मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. लाखों लोगों की आस्था और विश्वास का प्रतीक इस मंदिर में सालों भर भक्त पूजा अर्चना करते हैं. देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक धाम में घूमने व हरी-भरी प्राकृतिक वादियों के बीच पहाड़ी झरना का लुफ्त उठाने परिवार के संग आते हैं. नव वर्ष के दिन लोग यहां पूजा-अर्चना कर सुख शांति को लेकर प्रार्थना करते हैं. ठंड के दस्तक देते ही मोतीझरना में पश्चिम बंगाल, बिहार सहित जिले के आसपास के जगहों से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. आये दिन रविवार को मोतीझरना में अपने सह परिवार व मित्रों या फिर विद्यालयों से बच्चों को भ्रमण करने को लेकर पहुंच रहे हैं. सोमवार को मोतीझरना में भागलपुर जिले के कहलगांव के विद्यालय से स्कूली बच्चे व शिक्षक के साथ मोतीझरना का भ्रमण किया. मोतीझरना विकास समिति के सचिव नित्यानंद मंडल ने बताया कि ठंड दस्तक देते ही मोतीझरना में पर्यटकों को आना शुरू हो गया. 25 दिसंबर से यहां मोतीझरना मेंं पिकनिक के लिए पर्यटकों का आना लगातार शुरू हो जाता है, जो नव वर्ष तक रहता है.
गुफानुमा मंदिर के ठीक मुख्य द्वार पर 40-60 फीट ऊपर से मोतीनुमा झरना सालो भर गिरते रहता है, जो भक्तों व पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है. मोतीनाथ धाम में सावन और भादो में बिहार, झारखंड, बंगाल व ओडिसा से शिव भक्त आकर पूजा-अर्चना करते हैं. प्रत्येक सोमवारी में कांवरियों की काफी ज्यादा भीड़ रहती है. जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा मोतीझरना मोतीनाथ धाम क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है. यहां प्रत्येक दिन भक्त व पर्यटक आकर हरी-भरी वादियों में पहाड़ी झरना का लुफ्त उठाते हैं. वहीं नववर्ष पर पिकनिक स्थल भी बन जाता है.
साहिबगंज रेलवे स्टेशन से लोकल ट्रेन के माध्यम से महाराजपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर टेम्पो, ऑटो व वाहन के जरिये. जिला मुख्यालय से साहिबगंज सकरीगली महाराजपुर एनएच होकर 14 किमी सड़क मार्ग से साहिबगंज व सकरीगली रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिये महाराजपुर रेलवे स्टेश पहुंचकर, महाराजपुर रेलवे स्टेशन से चार किमी सड़क मार्ग के जरिये मोतीनाथ धाम पहुंचे.
Also Read: साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, मिली जमानत