9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूक बनकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उठाएं लाभ : बसंत सोरेन

कल्याण विभाग की ओर से स्कूली बच्चियों को साइकिल के लिए साढ़े चार हजार का डेमो चेक प्रदान की गयी. किशोरियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया. श्री सोरेन ने बारी बारी से सभी स्टॉल का भी निरीक्षण किया.

दुमका : कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जब तक सही तरीके से आप नहीं रखते हैं, इसका सही लाभ मिल पाना मुश्किल होगा. कभी-कभी कई चीजों की समझ नहीं होने के वजह से भी लोग योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं. आज इसी चीजों को सरल करने व सभी लोगों की समस्याओं को जान व समझकर उसके निदान को लेकर सरकार आपके पंचायत तक पहुंची है. जिसका सभी को भरपूर लाभ उठाने की जरूरत है. उपरोक्त बातें दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने सोमवार को मसलिया के कुंजबोना पंचायत के गम्हरा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार पर पहुंच कर एक साथ सभी विभागों को लेकर सुविधा के लिए अलग-अलग स्टॉल तक लगाने का काम किया है. इन स्टॉल तक पहुंचकर समस्या को बताने का काम करें. जब तक समस्या सरकार को बताने का काम नहीं करेंगे आपकी समस्या दूर नहीं होगी. इस अवसर पर श्री सोरेन ने विभिन्न विभागों के स्वीकृति पत्र व लाखों की परिसम्पत्ति का वितरण किया. एनआरएलएम परियोजना के तहत सीसीएल के 16 दीदियों के बीच 16.50 लाख व दीदी के दुकान के लिए चार दीदियों को आठ लाख का चेक श्री सोरेन ने प्रदान किया. जबकि छह माह के ऊपर के शिशुओं को अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं का गोद भराई करायी. कहा बिना केंद्र के सहयोग से राज्य सरकार अबुआ आवास जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ गरीबों को देने जा ही है. गरीबों के हर के समस्या से विधायक रूबरू हुए.


कुंजबोना पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे विधायक

कल्याण विभाग की ओर से स्कूली बच्चियों को साइकिल के लिए साढ़े चार हजार का डेमो चेक प्रदान की गयी. किशोरियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया. श्री सोरेन ने बारी बारी से सभी स्टॉल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बिजली विभाग, मत्स्य विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई. कहा स्टॉल में बिजली विभाग के जेइ व एई कहां है. एक माह से एक ग्यारह हजार का तार ठीक नही हो रहा है. वहीं मत्स्य विभाग के कोई अधिकारी स्टाल में नही थे. बदले में किसी व्यक्ति को बिठाया गया था. निर्देश दिया कि दुमका जिला मत्स्य पदाधिकारी स्टॉल में जरूर पहुंचे. मौके पर प्रमुख वासुदेव टुडू,बीडीओ मो अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, मुखिया रानीता सोरेन, निशित वरण गोलदार, मो कादिर रजा, बीपीएम नवीन कुमार श्रीवास्तव, बीपीओ संजीव प्रसाद, जेइ मानस मंडल, बीएम संजीव आनंद, डॉ दुर्गेश मिश्रा, डॉ शंकर टुडू, एनुलआदि मौजूद थे. इधर, दुमका के सरूवा पंचायत में विधायक बसंत सोरेन ने 2 लाभुकों का पेंशन, 5 छात्रों को साइकिल का चेक, फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 1 लाख 20 हज़ार का चेक, 5 लड़कियों को किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, 1 ट्राई साइकिल का वितरण किया. यहां बीडीओ उमेश मंडल, बीपीओ रवि प्रकाश आदि मौजूद थे.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका में, 1035 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें