दिल्ली-NCR का AQI गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है. यहां विजिबिलिटी भी कम हो गई है. दिल्ली प्रदूषण से बेहाल है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो, 12 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जिससे लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास होगा.
स्काइमेट वेदर के अनुसार मंगलवार को, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की दो बार मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार मंगलवार को, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छाया नजर आ सकता है.
मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 16 दिसंबर तक सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा. उसने रात के तापमान में कुछ डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान जताया है.
आइएमडी के वरिष्ठ विज्ञानी आशीष कुमार ने मौसम को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का अभी बिहार पर कोई असर नहीं है. अगले तीन दिन तक किसी खास असर की संभावना नहीं है. मंगलवार को पछुआ की गति 12-14 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. इस परिदृश्य में रात की तरह दिन में भी लोगों को ठंड महसूस होगी.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ की मानें तो पछुआ हवाओं के कारण दिन की अपेक्षा रात के तापमान में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान लुढ़क चुका है. प्रदेश में 13 से 17 दिसंबर तक मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा. साथ ही हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बहुत बड़े बदलाव के आसार नहीं नजर आ रहे हैं.