दून पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर हाउस खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गांधी हाउस ने 14-12 पॉइंट से जवाहर हाउस को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. कुसुम बिहार एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन जेएन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार ने टॉस कर खेल शुरू कराया. इस अवसर पर प्रिंसिपल बीके सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रियरंजन कुमार उपस्थित थे. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुमन कुमारी एवं फाइनल मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपर्णा मंडल को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं दोनों टीमों को विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. खेल का संचालन स्कूल के खेल विभागाध्यक्ष मृदुल बोस ने किया. मंच संचालन शिक्षिका प्रेरणा कुमारी, शिक्षक देवाशीष दे, छात्रा अनन्या पाठक ने किया. आयोजन में शिक्षिका रानी कुमारी, काजल कुमारी, शालिनी राय, आशा तांती, आरुषि तिवारी आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Also Read: धनबाद : 25 वर्षों के लिए हुआ बीसीसीएल की मधुबन खदान का एमओयू