क्रिसमस का उल्लास दिखने लगा है. चौक-चौराहों पर क्रिसमस का बाजार सज चुका है. हर तरफ रंग-बिरंगे स्टार और क्रिसमस ट्री की चमक बिखरी हुई है. म्यूजिकल व लाइटिंग सांता, सांता कैप विथ घंटी, स्नोफ्लेक्स क्रिसमस ट्री, बॉल, चरनी जैसी चीज बिक रही हैं. इधर, क्रिसमस गैदरिंग की भी तैयारी शुरू हो गयी है. बच्चे से लेकर बड़े सभी सांता क्लॉज के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पुरुलिया रोड, सर्जना चौक, रोस्पा टावर, चर्च कॉम्प्लेक्स, डोरंडा, हिनू सहित कई जगहों पर क्रिसमस से जुड़ी सामग्रियों के बाजार सबको आकर्षित कर रहे हैं. बाजार में सांता क्लाॅज के साथ-साथ बड़े-छोटे डिजाइन में स्टार, क्रिसमस ट्री, रेनडियर, बॉल, गिफ्ट बॉक्स, रोलेक्स रिबन के अलावा कई गिफ्ट आइटम खासतौर पर बिक रहे हैं. इसमें ज्यादातर चीजें केरल, चेन्नई, कोलकाता आदि जगहों से मंगायी गयी हैं.
सजी-सजाई चरनी की डिमांड
दुकानों में क्रिसमस को लेकर सजी-सजाई चरनी की डिमांड दिख रही है. वहीं कुछ लोग चरनी और सजाने की सामग्री अलग-अलग खरीद रहे हैं. सजी-सजाई चरनी, खाली चरनी और उसमें रखने के लिए बालक यूसुफ के अलावा माता मरियम, पिता जोसेफ और यीशु उद्धारकर्ता के जन्म की भविष्यवाणी को सिद्ध करने पहुंचे तीन ज्योतिष की प्रतीकात्मक प्रतिमाएं भी उपलब्ध हैं. वही मेमना और अन्य पशु उद्धारकर्ता के अनुयायी के रूप में दिखते हैं, उन सभी की छोटी-छोटी प्रतिमाएं भी सबको आकर्षित कर रही हैं.
रेसिन आर्ट का यीशु सेट
क्रिसमस बाजार में रेसिन आर्ट के खास मूर्ति सेट भी खास डिमांड पर बनाये जा रहे हैं. इसे तैयार करनेवाली मनीषा मिंज कहती हैं : रेसिन आर्ट ऐसा माध्यम है, जिसमें रेसिन का इस्तेमाल कर कई तरह के होम डेकोर आइटम बनाये जा सकते हैं. यह उत्तर, दक्षिण और पश्चिम के राज्यों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. रेसिन एक तरह का केमिकल है. इसे तैयार करने के बाद मिरर जैसा फिनिश मिलता है. रेसिन में प्रभु यीशु और उनके माता-पिता की स्टैच्यू आकर्षक डिजाइन के साथ तैयार की गयी हैं. इसकी कीमत करीब 3500 रुपये है. इसके अलावा रेसिन क्रिसमस प्रेयर फ्रेम 1850 रुपये में बिक रहे हैं. इसके अलावा क्रिसमस ट्री सजाने के भी कई आइटम्स की डिमांड है.
मोम के सांता
बाजार में संता क्लॉज के विभिन्न रूप और डिजाइन सबको आकर्षित कर रहे हैं. खासकर मोम के छोटे-छोटे सांता सबको पसंद आ रहे हैं. सफेद और नीले रंग का सांता क्लॉज काफी खूबसूरत लग रहा है. मोम के क्रिसमस ट्री, चरनी आदि की बिक्री हो रही है. इनकी कीमत 150 रुपये से शुरू है. वहीं डिजाइनर कैंडल 100 रुपये से शुरू है.
Also Read: रांची : जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के वित्तीय अधिकार पर हाइकोर्ट ने लगायी रोक
ग्रीन और व्हाइट क्रिसमस ट्री बनी सबकी पसंद
बाजार में कई आर्टिफिशियल क्रिसमस ट्री बिक रही हैं. पांच इंच से लेकर आठ फीट तक की क्रिसमस ट्री ग्रीन के अलावा व्हाइट कलर में भी उपलब्ध हैं. रंग-बिरंगी रोशनी से सजी क्रिसमस ट्री के अलावा स्नोफ्लेक्स ट्री, क्रिसमस ट्री विथ गिफ्ट बॉक्स, क्रिसमस ट्री विथ बेल और गिफ्ट बॉक्स डेकोरेशन, क्रिसमस ट्री विथ लाइटिंग भी उपलब्ध हैं. क्रिसमस ट्री में सबसे ज्यादा स्नोफ्लेक्स और व्हाइट क्रिसमस ट्री को पसंद किया जा रहा है. दुकानदारों ने बताया कि इन क्रिसमस ट्री की कीमत 10 से 2100 रुपये की रेंज में है.
चेरी पाइन, वेलवेट और आइस ट्री भी उपलब्ध
पुरुलिया रोड स्थित दुकानदार राहुल गुप्ता ने बताया कि इस बार क्रिसमस बाजार में क्रिसमस ट्री की कई रेंज पेश की गयी है. इनमें फैंसी ट्री, वेलवेट ट्री, आइस ट्री काफी डिमांड में हैं. ये क्रिसमस ट्री दो से दस फीट तक ऊंची हैं और कीमत 450 से 8000 रुपये के बीच है. वहीं चरनी की कीमत 500 रुपये से शुरू है. लकड़ी की चरनी मार्बल की स्टैच्यू व आकर्षक लाइटिंग के साथ 6000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है.
सामग्री और कीमत
-
चरनी : 200 रुपये से शुरू
-
चरनी सेट : 500 रुपये से शुरू
-
रोलेक्स रिबन : 50-150 रुपये
-
रेनडियर : 130-350 रुपये
-
बॉल्स : 100-550 पैकेट
-
स्टार : 50- 850 प्रति पीस
-
सांता लाइटिंग स्टैच्यू : 150-450
-
क्रिसमस ट्री : 10-2100 प्रति पीस
-
सांता कैप : 20-50 रुपये प्रति पीस
-
सांता ड्रेस : 250-750 (सेट)
-
गिफ्ट बॉक्स : 150-300 पैकेट