Grah Gochar 2024: नया साल 2024 कैसा रहेगा. साल 2024 पारिवारिक जीवन, वैवाहिक जीवन, प्रेम जीवन, शैक्षिक जीवन, करियर, व्यापार को लेकर लोग जानना चाह रहे है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति के हिसाब से किसी भी जातक के भविष्य के बारे में आप काफी हद तक जान सकते हैं. नए साल में गुरु, शनि और राहु काफी खास ग्रह साबित हो सकते हैं. क्योंकि इन ग्रहों की स्थिति में बदलाव से दुर्लभ संयोग बन रहा है. नए साल के मई माह तक देवताओं के गुरु बृहस्पति अपनी स्वराशि मेष राशि में विराजमान रहेंगे, इसके बाद वृषभ राशि के प्रवेश कर जाएंगे.
शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे, इसी राशि में मार्गी और वक्री होंगे. वहीं राहु नए साल 2024 में मीन राशि में विराजमान रहेंगे. गुरु मीन राशि के स्वामी है, इसके साथ ही मीन वृषभ राशि में आकर इस राशि में सप्तम दृष्टि नवम भाव पर होगी. राहु मीन और गुरु का ऐसा संयोग सैकड़ों साल बाद बन रहा है. ग्रहों का ऐसा संयोग बनने से मेष-कुंभ और मीन राशि वालों के लिए साल 2024 शुभ रहने वाला है.
मेष राशि के जातक के लिए नया साल शुभ रहने वाला है, इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा, इसके साथ ही लंबे समय से रुका काम पूरा होगा. फरवरी से आपके करियर में थोड़ा उछाल आ सकता है. आपकी मेहनत का आपको फल मिलेगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है. आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. अक्टूबर से दिसंबर तक थोड़ा सजग रहने की जरूरत है.
कुंभ राशि वाले जातक पर शनि का अंतिम साढ़े साती चल रहा है. कुंभ राशि के जातक को विशेष लाभ मिल सकता है. धन लाभ के साथ बचत करने में भी कामयाब होंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. लंबे समय से चली आ रहा रोग में भी लाभ मिलेगा. आपको मान-सम्मान के साथ धन-संपदा मिलेगा. वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएगी. रिश्ते में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं साल 2024 में समाप्त हो सकती है.
मीन राशि वाले जातक के लिए राहु आपके पहले भाव में विराजमान रहेंगे. ऐसे में इस राशि के जातक के अंदर निर्णय लेने की शक्ति बढ़ेगी. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आप हर स्थिति को बहुत ही आसानी से पार करेंगे. गुरु की कृपा से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी. कार्यक्षेत्र में सुनहरे अवसर मिलेंगे. विदेश यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं. शनि की कृपा से विदेशी बिजनेस में लाभ मिलेगा.
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.