16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने फैक्ट्री का किया उद्घाटन, केसरिया में पर्यटन सुविधाओं की दी सौगात

‍Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना और केसरिया के लोगों को सौगात दी है. राजधानी में बिस्कुट फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया है. वहीं, पूर्वी पंपारण के लोगों को कई पर्यटन सुविधाओं की सौगात मिली है.

‍Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना के बिहटा में करोड़ों की लागत से बने बिस्कुट फैक्ट्री का उद्घाटन किया है. इस दौरान सीएम ने कई अन्य औद्योगिक संस्थानों का निरीक्षण भी किया है. पटना में फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद सीएम पूर्वी चंपारण के केसरिया के लिए रवाना हुए थे. केसरिया में मुख्यमंत्री ने पर्यटकीय सुविधाओं का शुभारंभ किया है. पर्यटकों की सुविधा लोगों के लिए और अच्छी हो, इसके लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी क्रम में केसरिया में 18 करोड़ की योजना की शुरूआत हुई है. इसके बाद स्थानीय लोग काफी खुश है.

पर्यटन स्थल के निर्माण कार्य की हुई शुरुआत

बिहटा में बिस्कुट फैक्ट्री के उद्घाटन के दौरान उद्योग मंत्री समीर महासेठ, वित्त मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे. सीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद इसमें उत्पादन का कार्य भी तुरंत शुरू किया जा रहा है. इधर, पश्चिम चंपारण के केसरिया में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. यहां उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से करीब छह करोड़ की लागत से नए पर्यटन भवन का उद्घाटन किया गया. इसके अलावा 18 करोड़ की लागत से बने पर्यटन स्थल के निर्माण कार्य की भी शुरूआत की गई है.

Also Read: BPSC 68वीं के इंटरव्यू का डेट घोषित, सफल दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी निर्देश जारी, पढ़े पूरी डिटेल
लोगों का लंबा इंतजार खत्म

केसरिया में सीएम नीतीश कुमार ने बौद्ध स्तूप का भी उद्घाटन किया है. सीएम के उद्घाटन से पहले डीएम सौरभ जोरवाल के साथ ही पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने यहां सीएम के आगमन को लकेर हो रही तैयारियों का जायजा लिया था. डीएम ने कार्यक्रम स्थल व स्वागत से जुड़ी जानकारियों को लिया था. 108 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा यहां सशस्त्र बल भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए गए. केसरिया में कैफरिया भवन के उद्घाटन का लंबे समय से इंतजार था. मंगलवार को लोगों का यह इंतजार खत्म हो गया है.

Also Read: बिहार सिविल कोर्ट की 17 दिसंबर को परीक्षा, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, पढ़े जरूरी दिशा- निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें