18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC शिक्षक भर्ती: उत्तर प्रदेश से बिहार में बनें टीचर, अब दिया इस्तीफा, जानिए कारण

BPSC Teacher News: बिहार के दरभंगा में उत्तर प्रदेश के एक निवासी को शिक्षक की नौकरी मिली. अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. त्याग पत्र देने के साथ ही शिक्षक ने इसका कारण भी बताया है.

BPSC Teacher News: बिहार के दरभंगा जिले में एक शिक्षक ने त्याग पत्र दे दिया है. राज्य में BPSC द्वारा नई नियुक्ति से यह टीचन बनें थे. दूसरे राज्यों के जैसे उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा के भी शिक्षकों ने दरभंगा में योगदान किया है. इनका पदस्थापन भी जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में किया गया है. नए नौकरी होने के कारण कई शिक्षकों ने योगदान ले लिया है. लेकिन, शिक्षा विभाग द्वारा कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले अमन कुमार गुप्ता ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हनुमाननगर के प्रिंसिपल को अपना त्याग पत्र दे दिया है. उन्होंने त्याग पत्र देने कारण भी बताया है.

इस्तीफा देने का यह है कारण..

त्याग पत्र देने के बाद शिक्षक का कहना है कि विद्यालय में मिलने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश तथा होली दीपावली जैसे त्योहारों में कटौती सरकार के द्वारा कर ली गई है. उन्हें तो दरभंगा से अपने घर जाने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. त्योहार में कटौती के कारण होली, दीपावली, रक्षाबंधन आदि के त्यौहार में भी अपने परिवार से नही मिल पाएंगे. वहीं, ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती के कारण साल में एक बार भी परिवार वालों के साथ कुछ वक्त गुजारने का उनको मौका नहीं मिलेगा. इन सब कारणों से अमन गुप्ता ने त्यागपत्र देने की बात कही हैं. शिक्षक ने कहा है कि वर्तमान में विद्यालय नौ से पांच बजे तक संचालित किया जा रहा है. इसके बाद चुनाव से संबंधित कार्य के निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके कारण से उनका पूरा दिन विद्यालय संचालन में ही बीत रहा है.

Also Read: पटना में सीएम नीतीश कुमार ने फैक्ट्री का किया उद्घाटन, केसरिया में पर्यटन सुविधाओं की दी सौगात
व्हाट्सएप पर शिक्षक ने भेजा त्यागपत्र

अमन गुप्ता ने अपने त्यागपत्र को स्वीकार करने की गुहार लगाई है. इस आलोक में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने हनुमाननगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय की सूचना दी है. उन्होंने कहा है कि अमन का चयन पहली से पांचवी कक्षा के लिए विद्यालय अध्यापक पद पर 17 नवंबर 2023 को विद्यालय में योगदान किया. इसके बाद 18 नवंबर से इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए सीतामढ़ी डायट गए. इसके बाद इन्होंने विद्यालय में योगदान नहीं किया तो उनसे मोबाइल से संपर्क करने पर गुप्ता ने व्हाट्सएप पर त्यागपत्र भेज दिया है.

(दरभंगा से सूरज की रिपोर्ट.)

Also Read: बिहार सिविल कोर्ट की 17 दिसंबर को परीक्षा, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, पढ़े जरूरी दिशा- निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें