देवघर में शीतलहरी का प्रकोप बढ़ते ही राहगीर, रिक्शा चालक, यात्री व जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए निगम की ओर से अलाव की व्यवस्था करने काे कहा है. नगर आयुक्त ने मंगलवार से ही 16 स्थानों पर 20-20 किलो सूखी लकड़ी देने का विभागीय आदेश जारी किया है. निगम कर्मी कन्हैया राम को चिह्नित जगहों में लकड़ी पहुंचाने का दायित्व दिया गया है. कार्यों का पर्यवेक्षण राजेश श्रृंगारी करेंगे. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम चरण में शहर के प्रमुख 16 जगहों को चिह्नित किया गया है. जरूरत महसूस होने पर जगहों की संख्या बढ़ायी जायेगी. कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए लाभार्थी का हस्ताक्षर व अलाव का फोटो करने का निर्देश दिया गया है.
चकाई मोड़, जसीडीह चौक, बाजला चौक, राय एंड कंपनी चौक, टावर चौक, वीआइपी चौक, बैद्यनाथधाम स्टेशन, झरना चौक के निकट, रैन बसेरा बस स्टैंड, कुष्ठाश्रम मातृ कॉलोनी, मंदिर पूरब दरवाजा, मंदिर वीआइपी गेट, मंदिर ओवरब्रिज के नीचे, ट्रेकर स्टैंड, भैया दलाल शिवगंगा के पास, जसीडीह रेन बसेरा.
Also Read: देवघर : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर बस संचालकों ने नयी बसों के लिए लोन में मांगी और रियायत