13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मिला प्रमोशन, 54 अधिकारी बने IAS, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों को मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन मिला. इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब सामान्य प्रशासन विभाग इन अधिकारियों की नए सिरे से पोस्टिंग के लिए अधिसूचना जारी करेगा.

Bihar IAS Promotion : बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 54 अधिकारियों को मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोशन मिला है. प्रोन्नति पाने वालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम व बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा भी शामिल हैं. इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (डीओपीटी) ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है. अब सामान्य प्रशासन विभाग इन अधिकारियों को नए सिरे से पदस्थापित करने के लिए अधिसूचना जारी करेगा. आईएएस बने 54 अधिकारी अभी जिस भी पद पर हैं, अब उन्हें संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी दी जायेगी. यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में बिप्रसे के अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी गयी है.

60 अधिकारियों का होना था प्रमोशन

केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 बैच में 25, वर्ष 2021 बैच में 21 एवं वर्ष 2022 बैच में 8 आइएएस पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इन तीनों वर्षो की रिक्तियों के तहत बिप्रसे के 60 अधिकारियों को प्रोन्नति दी जानी थी. राज्य सरकार ने बिप्रसे के कुल 60 अधिकारियों की सूची संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजी भी थी. लेकिन छह पदों के लिए योग्य पाए गए अधिकारियों पर विभागीय आरोप होने के कारण फिलहाल उन्हें प्रोन्नति नहीं दी गयी है.

इन्हें मिली आईएएस में प्रोन्नति

जिन्हें आइएएस में प्रोन्नति मिली हैं उनमें मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के आप्त सचिव व बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, वित्त एवं वाणिज्यकर मंत्री विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव नवीन और खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव के आप्त सचिव शिव कुमार शैव शामिल हैं.

वर्ष 2020 के लिये बिप्रसे के जिन अधिकारियों को मिली आइएएस में प्रोन्नति

केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय के अनुसार 2020 की रिक्ति पर जिन अफसरों को प्रमोशन मिला है उनमें सुशील कुमार, किशोरी चौधरी, पुरुषोत्तम पासवान, उज्जवल कुमार सिंह, विनय कुमार राय, नरेश झा, रजनीकांत, संजय कुमार, शशांक शेखर सिन्हा, मुकेश कुमार सिन्हा, निर्मल कुमार, शिव कुमार शैव, धीरेंद्र पासवान, अरविंद मंडल, अनिल चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, ब्रजेश कुमार, अरुण कुमार सिंह, विभूति रंजन चौधरी, नवीन, जय प्रकाश सिंह, आलोक कुमार, मकसूद आलम, अनिमेश पांडेय एवं सत्य प्रकाश शर्मा शामिल हैं.

Also Read: बिहार: घर का नक्शा पास कराना हुआ आठ गुना तक हुआ महंगा, जानें अब कितने रुपये होंगे खर्च?

2021 की रिक्ति पर बने आईएएस

वर्ष 2021 बैच की रिक्ति के आधार पर जिन अफसरों को आईएएस में प्रमोशन मिला है, उनमें उपेंद्र प्रसाद, अरुणाभ चंद्र वर्मा, गीता सिंह, अरुण कुमार झा, संजय कुमार, नंदकिशोर शाह, निशिथ वर्मा, सुधांशु कुमार सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, राजीव कुमार श्रीवास्तव, डॉ. वैद्यनंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार-1, पवन कुमार सिन्हा, महावीर प्रसाद शर्मा, मनोज कुमार, इबरार आलम और अंजुला प्रसाद को वर्ष 2021 बैच आवंटित किया गया है.

Also Read: सोनपुर मेला के नौका दौड़ प्रतियोगिता में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन से अधिक घायल

वर्ष 2022 की रिक्ति पर बने आईएएस

वर्ष 2022 की रिक्ति के आधार पर जिन आठ अफसरों को आईएएस में प्रोन्नति मिली है. उनमें, संजय कुमार, संगीता सिंह, अनिल कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, गौतम पासवान, रंजीत कुमार, कल्पना कुमारी एवं प्रवीण कुमार शामिल हैं.

Also Read: बिहार के राज्यपाल ने बताया विकसित भारत बनाने का फॉर्मूला, कहा- देश और समाज सेवा में मददगार होगी नई शिक्षा नीति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें