टीम इंडिया अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले मुकाबले में एक्शन में नजर आ रही है. हालांकि यह सीरीज की दूसरा टी20 मुकाबला है. सूर्यकुमार यादव टॉस हार गए और पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला. भारत की प्लेइंग इलेवन में रुतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं मिली. वर्ल्ड कप के बाद मैदान पर लौटे शुभमन गिल ने उनकी जगह ली. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गायकवाड़ का शानदार फॉर्म था. कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टॉस के बाद कहा कि भारत की प्लेइंग इलेवन काफी मजेदार है. गायकवाड़ की जगह गिल को टीम में शामिल किया गया है. थिंक टैंक ने प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और इन-फॉर्म स्पिनर रवि बिश्नोई को भी इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया.
रुतुराज गायकवाड़ बीमार
रुतुराज गायकवाड़ को आराम दिए जाने पर बीसीसीआई ने तुरंत सफाई दी है. गायकवाड़ बीमार हैं और चयन के उपलब्ध नहीं थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) के माध्यम से सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के बारे में बताया. बीसीसीआई ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट में कहा, ‘रुतुराज गायकवाड़ बीमारी के कारण दूसरे SA vs IND T20I के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.’
शून्य पर आउट हुए दोनों सलामी बल्लेबाज
भारत ने प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे टी20 आई के लिए गिल और यशस्वी जयसवाल को सलामी बल्लेबाज के रूप में नामित किया. लेकिन जायसवाल कोई कमाल नहीं दिखा पाए और पहले ही ओवर में शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया. शुभमन गिल ने भी दक्षिण अफ्रीकी फैंस को निराश नहीं किया और वह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. तिलक वर्मा ने कुछ बेहतरीन शॉट दिखाए, लेकिन वह भी 20 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो गए.
रवि बिश्नोई को भी आराम
इससे पहले भारत ने अपने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई, जब हाल की में नंबर वन गेंदबाज बने रवि बिश्नोई भी टीम का हिस्सा नहीं थे. स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार पर राहुल द्रविड़ ने फिर भरोसा दिखाया है.
Also Read: रोहित शर्मा को टी20 कप्तान बनाना चाहते थे बीसीसीआई चयनकर्ता, लेकिन वीडियो कॉल के बाद बदल गया फैसला
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका : मैथ्यू ब्रीट्जे, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, लिजाद विलियम्स और तबरेज शम्सी.
भारत : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.