23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले, कारागार अधीक्षक भी बदले गए, जानिए किसको मिली कहां तैनाती

यूपी में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया. पांच आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने यह तबादला अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा के बाद किया है.

लखनऊ : यूपी में मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया. पांच आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने यह तबादला अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा के बाद किया है. सरकार की ओर से लगातार आइएएस अधिकारियों की परफॉर्मेंस रिव्यू किया जा रहा है.कई अधिकारियों को पहले चेतावनी भी दी जा चुकी है. जनसमस्याओं के निस्तारण और सरकारी योजनाओं को लागू कराने में विफल प्रशासनिक अधिकारियों को बदले जाने के कयास पहले से ही लग रहे थे. कई अधिकारियों को उनके काम का इनाम दिया गया है. ग्रेटर नोएडा के एसीईओ रहे पुलकित खरे तो प्रतीक्षारत किया गया गया है. उनकी जगह सुनील कुमार को भेजा गया है. वह विशेष सचिव आवास की जगह अब ग्रेटर नोएडा के एसीईओ होंगे. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन अभिषेक कुमार को सीडीओ हापुड़ बना दिया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर अजय कुमार गौतम को सीडीओ इटावा बनाया गया. इसके अलावा सुखलाल भारती का तबादला निरस्त कर दिया गया है.वह विशेष सचिव एपीसी बने रहेंगे.

जेल सुपरिटेंडेंट के पद पर 10 अधिकारियों को पदोन्नति के साथ तैनाती

जेलर से जेल सुपरिटेंडेंट के पद पर 10 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है.अधिकतर को उन कारागार की जिम्मेदारी दी गई हैं जहां जेल अधीक्षक का पद रिक्त चल रहा था.काफी समय से जेल बिना अधीक्षक के चल रही थी. राम कुबेर सिंह बलरामपुर जिला कारागार अधीक्षक, कुलदीप सिंह भदौरिया इटावा जिला कारागार अधीक्षक, राजेन्द्र प्रताप चौधरी मिर्जापुर जिला कारागार अधीक्षक और घीरज कुमार सिन्हा कानपुर देहात जिला कारागार अधीक्षक बनाए गए हैं. राजेश कुमार पांडेय पीलीभीत के जिला कारागार अधीक्षक, राजेश कुमार राय प्रथम संतकबीरनगर के जिला कारागार अधीक्षक] आनंद कुमार शुक्ला मऊ के जिला कारागार अधीक्षक तथा सतीश चंद्र त्रिपाठी को हरदोई का जिला कारागार अधीक्षक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें