दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने विस्फोटक अर्धशतक जड़ा. हालांकि भारत वह मुकाबला पांच विकेट से हार गया, लेकिन रिंकू सिंह के छक्के ने सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम के मीडिया बॉक्स का कांच तोड़ दिया. 19वें ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम गेंदबाजी करने आए. ओवर की पांचवी बॉल पर रिंकू सिंह ने आगे बढ़कर मिडविकेट की ओर शॉट खेला. बॉल सीधे मैदान के मीडिया बॉक्स की ओर गई, जहां का कांच टूट गया. रिंकू सिंह के इस छक्के के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
भारत के मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री पर शानदार कैच लिया और ऐडन मार्करम का विकेट लिया. आठवें ओवर की आखिरी बॉल पर मुकेश कुमार ने मार्करम को लेंथ बॉल फेंकी, जिसे उन्होंने डीप मिडविकेट की ओर पुल किया. बाउंड्री पर खड़े सिराज के लिए कैच पकड़ना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने बैलेंस बनाए रखा और बॉडी स्ट्रैच करके कैच पूरा किया.
सूर्यकुमार यादव दुनिया में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच के नाम था. एरोन फिंच ने 1283 बॉल यानी 213.5 ओवर में सबसे फास्ट दो हजार रन बनाए थे. सूर्या ने यह कारनामा 1164 बॉल यानी 194 ओवर में ही पूरा कर दिया और सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
यह उपलब्धि पारियों के मामले में सूर्या को विराट कोहली के बराबर रखती है, लेकिन जहां तक खेले गए मैचों की संख्या का सवाल है. वह पूर्व भारतीय कप्तान कोहली से एक तेज है. सूर्या भारत के लिए अपना 59वां टी20आई मैच खेल रहे थे, जबकि कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ जब 2000 रन पूरे किए थे तो वह अपना 60 वां मुकाबला खेल रहे थे. यह मैच 2010 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था.
सूर्यकुमार यादव अक्टूबर 2022 में दुनिया के नंबर वन रैंक वाले टी20आई बल्लेबाज बने और तब से वह इस पद पर कायम हैं. पिछले साल को 31 मैचों में 1164 रनों के साथ समाप्त करते हुए, सूर्या ने 2023 में भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी. वह अब तक 17 मैचों में 45.53 के औसत और 153 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 592 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.