12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍BPSC ने चार सौ से अधिक अभ्यर्थियों से मांगा स्पष्टीकरण, 30 दिसंबर तक देना होगा जवाब, जानिए कारण

BPSC Teacher Exam: बिहार में बीपीएससी ने चार सौ से अधिक अभ्यर्थियों से स्पष्टीकरण मांगा है. इन्हें 30 दिसंबर तक जवाब देना होगा. वहीं, अगर यह जवाब नहीं देते है, तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

BPSC Teacher Exam: बिहार में बीपीएससी की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके बाद अब चार सौ से अधिक अभ्यर्थियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने चार सौ 79 अभ्यर्थियों के खिलाफ चेतावनी जारी की है. आयोग ने कहा है कि इनके द्वारा दी गई आपत्ति बीपीएससी की सूचना व शर्तों पर खड़ी नहीं उतरती है. यह बीपीएससी की शर्तों के अनुसार नहीं है. इसलिए उन्होंने BPSC के आदेश का उल्लंघन किया है. साथ ही बीपीएससी के बहुमुल्य समय को भी नुकसान पहुंचाया है. इन अभ्यर्थियों के बारे में बीपीएससी ने जानकारी दी है कि इन्होंने आयोग की छवि को खराब करने की भी कोशिश है. इस कारण आयोग इनके खिलाफ फैसला लेने के लिए बाध्य है.

इन अभ्यर्थियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों से जवाब मांगा है. यदि इन परीक्षार्थियों को कुछ जवाब देना है तो इन्हें 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है. यह आयोग के मेल के जरिए अपना स्पष्टीकरण दे सकते हैं. वहीं, अगर इनके जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं होता है, तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर अगर यह अभ्यर्थी अपने बचाव में कुछ नहीं कहते है, तो यह समझा जाएगा कि इनके पास अपने जवाब में कहने के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसी स्थिति में इनके खिलाफ आयोग की ओर से फैसला लिया जा सकता है.

Also Read: बिहार: कोई भी हो परेशानी, महिलाओं को मिलेगी मदद, सरकार की इस योजना से हो रूबरू
बीपीएससी ने परीक्षार्थियों के रोल नंबर को किया जारी

आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर इन परीक्षार्थियों के रोल नंबर को जारी किया है. इसके साथ ही इनसे जवाब मांगा गया है. बता दें कि बीपीएससी की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा ली जाती है. हर केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. साथ ही सभी अभ्यर्थियों पर कड़ी नजर होती है. नकलचियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. सीसीटीवी कैमरों से अभ्यर्थियों पर नजर रखी जाती है. साथ ही परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर पर जैमर एक्टिव रहता है. इसका उद्शेय है कि छात्र परीक्षा में नकल नहीं करें.

Also Read: VIDEO: पटना के गांधी मैदान में उमड़ी पुस्तक प्रेमियों की भीड़, देखिए कौन सी किताब बनी लोगों की पसंद
जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

आयोग की ओर से कहा गया है कि इन अभ्यर्थियों से आपत्ति और शिकायत मांगी गई थी. इसके बाद इन्हें गलतियों को सुधार करने का मौका भी दिया गया था. वहीं, अब इन्हें जवाब देने का समय दिया गया है. यह अगर जवाब नहीं देते है तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बीपीएससी ने बीस शिक्षक अभ्यर्थियों के खिलाफ पहले कार्रवाई की थी. अक्टूबर के महीने में परीक्षार्थियों के नामों को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. इनके खिलाफ कार्रवाई हुई थी. यह अभ्यर्थी अगले सालों तक बीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर जैमर एक्टिव, जानें क्यों होता है इसका इस्तमाल
20 अभ्यर्थियों के खिलाफ हुई थी कार्रवाई

20 अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. इसमें 10 अभ्यर्थी किसी दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, पांच अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में गड़बड़ी थी. अभ्यर्थी ने अपनी पहचान गलत बताई थी. इसके बाद आयोग ने इनके खिलाफ कार्रवाई की थी. दूसरे की जगह परीक्षा दने वाले अभ्यर्थियों पर एक्शन लिया गया था. इस बार भी शिक्षक भर्ती के पहले फेज के लिए नोटिस जारी किया गया है. इससे पहले भी पहले फेज के अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. सत्यापन में असफल होने के बाद अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. बीपीएससी ने अभ्यर्थियों के नाम को काली सूचि में डालने के बाद उनका नाम भी अपलोड किया था. 24 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसके बाद दूसरे फेज में भी शिक्षकों की बहाली ली जा रही है. सात दिसंबर 2023 से इस एग्जाम का आयोजन हुआ है. यह परीक्षा 15 दिसंबर तक चलेगी.

Also Read: ‍BPSC शिक्षक भर्ती: चयनित शिक्षकों में 96 हजार ने स्कूलों को किया ज्वाइन, जानिए बचे हुए टीचरों को लेकर आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें