22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीतामढ़ी को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात, कई विकास कार्यों की हुई शुरूआत

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में योजनाओं की शुरूआत की है. यहां कई विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ है. यहां विकास और सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा.

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में सीएम नीतीश कुमार ने योजनाओं की शुरूआत की है. जिले में स्थित मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम का विकास किया जाएगा. विकास के साथ ही सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा. इसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शिलान्यास किया है. इस योजना के तहत पुनौराधाम को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसमें मंदिर परिसर का सुंदर वास्तुशिल्प से सौंदर्यीकरण, परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव- कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र, मंडप, पार्किंग क्षेत्र, आंतरिक सड़क आदि का निर्माण शामिल है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सितंबर 2023 में हुई कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली थी. इसके बाद अब इसकी शुरूआत की गई है.

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

सीतामढ़ी में इस योजना की शुरूआत की जानकारी जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दी थी. उन्होंने जानकारी दी थी कि 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री सीतामढ़ी को करोड़ों की सौगात देंगे. इसको लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. इसके बाद इसकी शुरूआत कर दी गई है. डीएम ने इस क्षेत्र का निरीक्षण भी किया था. अधिकारियों को सीएम के आगमन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए थे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

Also Read: बिहार: जवान की जम्मू कश्मीर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सर्च अभियान तेज, फ्लाइट से पटना पहुंचेगा शव
शिवहर में भी हुई योजना की शुरूआत

शिवहर को भी मुख्यमंत्री ने करोड़ों की सौगात दी है. यहां करोड़ों की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया गया है. शिवहर में सीएम ने सबसे पहले समाहरणालय परिसर में अधिस्थापित पंडित रघुनाथ झा की प्रतिमा का अनावरण भी किया है. साथ ही प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. शिवहर में सीएम ने बस स्टैंड का उद्घाटन किया है. ड्रेनेज सिस्टम कार्य का भी शिलान्यास हुआ है. इसका कारण है कि यहां के स्थानीय लोगों को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी. देकुली धाम में मुख्यमंत्री ने जीर्णोद्वार कार्य की शुरूआत की है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्री, विजय चौधरी, जमा खान, देवेन्द्र ठाकुर और अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: बिहार: सरकारी स्कूलों में होगी मासिक परीक्षा, डेट जारी, जानिए एग्जाम में शामिल होने से पहले जरूरी दिशा निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें