दरभंगा. रोज स्कूल जाने और पढ़ाने को लेकर जैसे जैसे शिक्षा विभाग सख्त हो रहा है, वैसे वैसे शिक्षक अजब-गजब बहाने बनाकर नौकरी छोड़ रहे हैं. अब नवनियुक्त शिक्षक ने नौकरी छोड़ने का कारण अवकाश को बनाया है. BPSC पास शिक्षक ने प्रिंसिपल के WhatsApp पर भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि होली-दीपावली जैसे त्योहारों पर एक दिन की छुट्टी से हमारा काम नहीं चलेगा. इसलिए मैं इस्तीफा देता हूं. बिहार में विभिन्न कारणों से बीपीएससी पास करीब सौ शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. नवनियुक्त शिक्षकों के इस्तीफे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. टीचर की नौकरी छोड़ने वालों में ज्यादातर यूपी के रहने वाले हैं. उत्तर प्रदेश के एक और शिक्षक भी इसमें शामिल हो गये हैं, जिनकी प्रतिनियुक्ति दरभंगा में हुई थी.
शिक्षा विभाग के फरमान से परेशान हैं यूपी से आये शिक्षक
यूपी के रहने वाले शिक्षक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सऐप पर ही अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने यूएमएस विशौल, प्रखंड हनुमाननगर दरभंगा के प्रधानाध्यापक को अपना त्याग पत्र भेजा है. इसे पढ़कर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गये. दरअसल शिक्षा विभाग के लगातार स्कूल समय पर आने और पूरी क्लास लेने के फरमान से परेशान होकर यूपी के औरैया जिला निवासी अमन गुप्ता ने अपना इस्तीफा वाट्सएप पर दिया है. दरभंगा के हनुमाननगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य को उन्होंने अपना त्याग पत्र वाट्सएप पर दिया है.
Also Read: बिहार के इस स्टेशन पर पुणे एक्सप्रेस के लिए हर सप्ताह होता है 500 सीटों का रिजर्वेशन, पर ट्रेन का ठहराव नहींपरिवार की सलाह के बाद इस्तीफे का फैसला
लिखे गये पत्र में अमन गुप्ता ने बताया कि वे लखनऊ के रहने वाले है. शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है. इसके अलावे चुनाव का काम कराया जाता है. ऊपर से स्कूल में मिलने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी कटौती गयी है. होली-दीपावली जैसे त्योहार एक दिन की छुट्टी मिलेगी. यूपी से दरभंगा आने में 24 घंटे से अधिक का समय लगता है जिस कारण होली-दीपावली-रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहारों पर भी अपने परिवार से भेट नहीं कर पाएंगे.
हार्ड कॉपी शिक्षा विभाग को भी भेजने को कहा
ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति के कारण उस समय भी अपने घर नहीं जा पाउंगा. इस संबंध में मैंने अपने परिवार से बात कर ली है और अपनी स्वेच्छा से अध्यापक पद से त्याग पत्र देना चाहता हूं. प्रधानाध्यापक से विनम्र निवेदन है कि मेरा त्याग पत्र स्वीकर करके मुझे सेवा मुक्त करने की कृपा की जाए. अमन गुप्ता ने त्याग पत्र के साथ औपबंधित नियुक्ति पत्र की छायाप्रति, विद्यालय पदस्थापन पत्र, काउंसलिंग सह उन्मुखीकरण हेतु आमंत्रण पत्र और उन्मुखीकरण पत्र की प्रतिलिपि संलग्न की है. अमन गुप्ता ने त्याग पत्र की हार्ड कॉपी शिक्षा विभाग को भी भेजने की बात कही है.