17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में पैसे लेकर टीबी मरीजों को दवा देती है सहिया! छोटो मरांडी ने लगाया आरोप

महेशपुर प्रखंड के डुमरघट्टी गांव के टीबी से ग्रसित मरीज छोटो मरांडी (55) से टीबी रोग से संबंधित इलाज व दवा के एवज में पैसा वसूल करने का आरोप सहिया पर लगाया गया है.

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के डुमरघट्टी गांव के टीबी से ग्रसित मरीज छोटो मरांडी (55) से टीबी रोग से संबंधित इलाज व दवा के एवज में पैसा वसूल करने का आरोप सहिया पर लगाया गया है. टीबी मरीज छोटो मरांडी ने बताया कि पिछले कुछ माह पहले खांसी होने लगा था. इसके बाद बीमारी को ठीक करने के लिए कई जगह जंगली जड़ी बूटी के लिए गए. इसके बाद डॉक्टर के पास गए. पता चला कि टीबी रोग से ग्रसित हूं. तब से दवा चालू हो गया. उन्होंने बताया कि उनका टीबी इलाज का कोर्स चल रहा है. इसको लेकर डुमरघट्टी की सहिया उससे इलाज के नाम पर 2500 रुपये मांगी थी. इसके बाद किसी तरह मरीज ने 1100 रुपये सहिया को दिया. उसके बाद दवा दी गयी. बताया कि फिर सहिया द्वारा पैसे की मांग की जा रही है. इस संबंध में डुमरघट्टी सहिया राहिल मुर्मू से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर पैसा लेने का लगाया गया आरोप गलत है. बताया कि मरीज छोटो मरांडी को कई बार अपना पैसा देकर गाड़ी से महेशपुर दवा के लिए ले गए हैं. बताया कि मरीज छोटो मरांडी से एक बार 200 रुपये लेकर सीएचसी में शौकत को टीबी की दवा के लिए दिए थे.

Also Read: मंत्री आलमगीर पहुंचे पाकुड़, धीरज साहू मामले में कहा भाजपा का काम ही है कांग्रेस के खिलाफ बोलना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें