14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : झारखंड की इन दो ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट, जानें क्या हो रहा इसका असर

20 व 27 दिसंबर को 12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस का एलुरु में ठहराव को खत्म करते हुए निड़दवोलु- भीमावरम- गुड़ीवाड़ा- विजयवाड़ा के रास्ते डायवर्ट किया गया है.

देवघर : 18 से 31 दिसंबर तक विजयवाड़ा मंडल में रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक का कार्य किया जायेगा. इस कारण जसीडीह के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी. बताया गया कि 18 व 25 दिसंबर को 22643 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस विजयवाड़ा – गुड़ीवाड़ा – भीमावरम टाउन-निड़दवोलू के रास्ते चलेगी. वहीं 20 व 27 दिसंबर को 12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस का एलुरु में ठहराव को खत्म करते हुए निड़दवोलु- भीमावरम- गुड़ीवाड़ा- विजयवाड़ा के रास्ते डायवर्ट किया गया है.


एएनएम को दी गयी एसबीए रिफ्रेसर ट्रेनिंग

देवघर सदर अस्पताल परिसर के सभागार में बुधवार को एसबीए (स्किल बर्थ अटेंडेंट) की ट्रेनिंग प्राप्त आठ एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण डॉ परमजीत कौर और कुमारी सुलोचना ने दिया. उन्होंने बताया कि महिलाओं में प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद भी कई प्रकार जटिलताएं आती हैं. ऐसे में उसकी पहचान कर उसकी देखभाल कैसे करें, साथ ही उसे कब डॉक्टर से संपर्क करना है, इसके बारे में बताया गया. प्रसव के बाद बच्चे की देखभाल कैसे करें, इसकी जानकारी दी गयी. इसके अलावा महिलाओं को संक्रमण से बचाव करने तथा सुरक्षित प्रसव का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सभी आठ सीएचसी के आठ एएनएम मौजूद थीं.

Also Read: देवघर : सदर अस्पताल में कैंसर जांच के लिए पहुंच रही महिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें