26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट इसी माह, जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया होगी पूरी

कोल्हान विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिसंबर के अंत तक जारी होगा. इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति से मार्गदर्शन लिया जायेगा.

कोल्हान विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम दिसंबर के अंत तक जारी होगा. इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति से मार्गदर्शन लिया जायेगा. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति (प्रभारी) सह कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कुलपति सभागार में एक बैठक हुई. इसमें पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम प्रकाशन व अन्य आवश्यक मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करने की प्रक्रिया एक सप्ताह बाद शुरू होगी. बैठक में कुलसचिव डॉ. राजेन्द्र भारती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ. एस सी दास, नैक को-ऑर्डिनेटर डॉ. पीके पाणी, प्रॉक्टर एमए खान, मानविकी के डीन डॉ. एसपी महालिक, कॉमर्स के डीन डॉ. वीके मिश्रा मौजूद थे.

पीएचडी : 6 माह का कोर्स वर्क शुरू करने की योजना

पीएचडी परीक्षा का परिणाम वाइवा के बाद जारी होगा. राजभवन से मार्गदर्शन मिलने के बाद एक और बैठक होगी. एक्सेम्पटेड श्रेणी के नेट व जेट क्वालिफाइड पीएचडी के अभ्यर्थियों समेत प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का वाइवा होगा. परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों को आर्ट्स के 14, साइंस के 5 व कॉमर्स विषय से पीएचडी में नामांकन लिया जाएगा. विश्वविद्यालय स्तर से यह प्रयास है कि जनवरी, 2024 तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये. इसी माह से पीएचडी के 6 माह के कोर्स वर्क शुरू करने की योजना है.

2016 की गाइडलाइन से तय होगा कट अप मार्क्स

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में नामांकन के लिए यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर 2016 के मानक को आधार बनाया गया है.

फैक्ट फाइल : पीएचडी प्रवेश परीक्षा

  • आर्ट्स के 14 विषयों में 600 परीक्षार्थियों में 500 उपस्थित व 116 अनुपस्थित रहे.

  • साइंस के 5 विषयों 236 परीक्षार्थियों में 191 उपस्थित 45 अनुपस्थित रहे .

  • कॉमर्स के लिए 142 परीक्षार्थियों में 105 उपस्थित व 37 अनुपस्थित रहे.

  • जेट व नेट के एक्सेम्पटेड सूची में अभ्यर्थियों की संख्या : 201

  • अभ्यर्थियों की कुल संख्या : 1295

  • प्रवेश परीक्षा के लिए जारी सूची में अभ्यर्थियों की संख्या : 1094

Also Read: चाईबासा : जिला अंडर-14 टीम के लिए 20 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें