13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए नहीं लगाना होगा ऑफिस का चक्कर, घर बैठे इस तरह करें अप्लाई

आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए. आपकी उम्र 18 साल होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र का आपको निवासी होना चाहिए. मतदाता पहचान पत्र आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण और एज प्रूफ जरूरी होता है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं. अब सभी को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का इंतजार है. देश में चुनाव को सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है. मतदान के दिन देश में त्योहर की तरह माहौल रहता है. सुबह से ही लोग अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचते हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. हर नागरिक का अधिकारी है कि वो अपने वोट का प्रयोग जरूर करे. वैसे नवजवान जो पहली बार वोटिंग करने वाले हैं, उनमें वोट को लेकर उत्साह अलग तरह का होता है. हम यहां बताना चाहेंगे कि कोई भी भारतीय नागरिक तबतक वोटिंग नहीं कर सकता, जबतक उसके पास वोटर आईडी न हो. सबसे जरूरी और अहम बात है कि 18 साल पूरा होने के बाद ही कोई वोटिंग कर सकता है. तो हम यहां वोटर आईडी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसे घर बैठे आप कैसे बनवा सकते हैं.

घर बैठे ऐसे बनवाएं वोटर आईडी

  • वोटर आईडी के लिए लोगों को किसी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा. क्योंकि अब आप अपने घर पर ही इसे अप्लाई कर सकते हैं. न केवल अप्लाई, बल्कि वोटर आईडी में किसी तरह का कोई भी सुधार भी आप खुद से कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले https://voterportal.eci.gov.in/ लिंक पर जाना होगा.

  • https://voterportal.eci.gov.in/ लिंक को खोलने के बाद होम पेज पर कई ऑप्शन मिलेंगे. अगर आप पहली बार वोटिंग करने वाले हैं या फिर से अपना वोटर आईडी बनवाना चाहते हैं कि आपको New registration for general electors वाले ऑप्शन में जाना होगा. वोटर आईडी के लिए फॉर्म 6 भरना होगा. यहां ध्यान रखना है, अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है या कुछ महीनों में आप 18 साल के होने वाले हैं, तभी इस फॉर्म को आप भर सकते हैं.

  • फॉर्म 6 पर क्लीक करने के बाद नया पेज खुलता है, जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या इमेल आईडी या फिर EPIC नंबर भरना होगा. अगर आपको अपना पासवर्ड मालूम नहीं है, तो Forgot Password वाले ऑप्शन में जाना होगा. यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या इमेल आईडी डालकर और कैप्चा भरकर पासवर्ड जान सकते हैं.

किसका वोटर आईडी बन सकता है

आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए. आपकी उम्र 18 साल होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र का आपको निवासी होना चाहिए.

Also Read: Voter ID Card: वोटर आईडी में बदलना है अपना फोटो, न हो परेशान, घर बैठे झट से होगा काम

वोटर आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज

मतदाता पहचान पत्र आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड कोई भी), एज प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट कोई भी) जरूरी होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें