22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार बोर्ड ने बिहार राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक सरकारी शिक्षक नौकरी के लिए एसटीईटी 2024 अधिसूचना जारी कर दिया गया है. आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से 2 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

BSEB Bihar STET 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने 14 दिसंबर 2023 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 अधिसूचना जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार बिहार बीएसईबी एसटीईटी 2024 के लिए वेबसाइट bsebstet2024.com से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आज शाम 4:30 बजे से 2 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

जानें आवेदन शुल्क

  • जनरल/बीसी/ईडब्ल्यूएस (पेपर-1 या पेपर-2) रु. 960/-

  • जनरल/बीसी/ईडब्ल्यूएस (पेपर-1 और पेपर-2 दोनों) रु. 1440/-

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (पेपर-1 या पेपर-2) रु. 760/-

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (पेपर-1 और पेपर-2 दोनों) रु. 1140-

आयु सीमा (Age Limit)

बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2024 के लिए आयु सीमा 18-37 वर्ष है. आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1.8.2023 है. आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

BSEB Bihar STET 2024 के लिए कैसे करें आवेदन

  • बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2024 अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता जांचें

  • नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाएं

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • आवेदन पत्र प्रिंट करें

परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern)

बीएसईबी बिहार एसटीईटी 2024 के लिए पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला, अन्य दक्षताओं से होंगे. यानी कुल 150 प्रश्न होंगे. सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि 2:30 की होगी.

Also Read: AILET Result 2024: जारी हुआ ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट, इस लिंक से करें डाउनलोड
बिहार एसटीईटी 2024 विषय

बिहार एसटीईटी 2024 पेपर I और II के विषय इस प्रकार हैं

पेपर I (माध्यमिक)

  • हिंदी

  • संस्कृत

  • अंग्रेज़ी

  • अंक शास्त्र

  • विज्ञान

  • सामाजिक अध्ययन

  • उर्दू

  • बांग्ला

  • मैथिली

  • अरबी

  • फ़ारसी

  • भोजपुरी

  • व्यायाम शिक्षा

  • संगीत

  • ललित कला

  • नृत्य

पेपर II (सीनियर सेकेंडरी)

  • हिंदी

  • उर्दू

  • अंग्रेज़ी

  • संस्कृत

  • बांग्ला

  • मैथिली

  • मगही

  • अरबी

  • फ़ारसी

  • भोजपुरी

  • पाली

  • प्राकृत

  • अंक शास्त्र

  • भौतिक विज्ञान

  • रसायन विज्ञान

  • जूलॉजी

  • इतिहास

  • भूगोल

  • राजनीति विज्ञान

  • समाज शास्त्र

  • अर्थशास्त्र

  • दर्शन

  • मनोविज्ञान

  • गृह विज्ञान

  • व्यापार

  • जूलॉजी

  • कंप्यूटर विज्ञान

  • कृषि

  • संगीत

  • वनस्पति विज्ञान

Bihar STET 2024: बिहार एसटीईटी 2024 पात्रता

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के संदर्भ में बिहार एसटीईटी 2024 पेपर I और II के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं-

शैक्षणिक योग्यता

पेपर – I

  • किसी व्यक्ति के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 2 साल की बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) की डिग्री होनी चाहिए.

  • एक व्यक्ति के पास 4 साल की कला/विज्ञान स्नातक शिक्षा की डिग्री होनी चाहिए.

पेपर II

व्यक्ति के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 2 साल की बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) की डिग्री होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें