15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में कार व ऑटो की टक्कर, तीन महिलाएं घायल

घटना की जानकारी मिलते ही मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरकच्चो पहुंचाया. इसके बाद सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया गया.

कोडरमा : मरकच्चो बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित दरदाही के समीप कार व ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायलों की पहचान राजधनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद निवासी गीता देवी (35 वर्ष) व देवंती देवी (40 वर्ष) तथा गगरेसिंघा निवासी सारो देवी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना गुरुवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार, ऑटो मरकच्चो से सवारी लेकर बरियारडीह की ओर जा रहा था. इसी दौरान दरदाही चौक से आगे बढ़ते ही एक मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रही कार (जेएच-02एजेड- 4696) की सीधी टक्कर ऑटो से हो गयी.

हादसे में ऑटो में सवार तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. कार व ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मरकच्चो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरकच्चो पहुंचाया. इसके बाद सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Also Read: कोडरमा में ठगी करने के वाले 6 लोग गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
मरकच्चो से बाइक की चोरी

मरकच्चो थाना क्षेत्र के खेरोन से बुधवार की देर रात घर से बाइक की चोरी हो गयी. घटना को लेकर खेरोन निवासी रामचंद्र ठाकुर ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि प्रत्येक दिन की तरह 13 दिसंबर की रात को भी उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल (जेएच12के-8335) को घर के बरामदा में रखा था. रात में घर के सभी लोग सो गये थे. अगले दिन सुबह चार बजे जब उठे, तो उनकी मोटरसाइकिल बरामदा से गायब थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें