15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम : पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान, 165 इवेंट में 1000 विद्यार्थियों ने लिया भाग, हुए पुरस्कृत

घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य आरके चौधरी की अध्यक्षता में मऊभंडार मैदान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का गुरुवार को समापन हुआ. घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य आरके चौधरी की अध्यक्षता में मऊभंडार मैदान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का गुरुवार को समापन हुआ. घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि घाटशिला कॉलेज के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ शिक्षा पर ध्यान दें. प्राचार्य आरके चौधरी ने कहा कि घाटशिला कॉलेज का बेहतर खेल मैदान नहीं होने के कारण मऊभंडार प्रतिभा मंच मैदान में दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया. उन्होंने एसडीओ से गुहार लगाते हुए कहा कि फूलडुंगरी में जो भूमि है वह बिहार सरकार के नाम से है. उसका स्थानांतरण कॉलेज के नाम से इस दिशा में पहल हो सकती है. दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद में 165 इवेंट तथा 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर एचसीएल-आइसीसी के उप महाप्रबंधक श्रवण झा, घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी खेलकूद समारोह को संबोधित किया. समारोह का संचालन प्रो इंदल पासवान ने किया. मौके पर घाटशिला कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा कॉलेजकर्मी उपस्थित थे.

16 और 17 को कोल्हान स्तरीय खेलकूद

प्राचार्य आरके चौधरी ने बताया कि 16 और 17 दिसंबर को घाटशिला कॉलेज की ओर से दो दिवसीय कोल्हान स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तथा एथलीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभागी भाग लेंगे.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : वायरल फीवर से स्कूल में बेहोश हुआ छात्र, अस्पताल में भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें