17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: 100 बसों से शुरू होगी मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, परिवहन विभाग की ये है तैयारी

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत राज्य सरकार का उद्देश्य पंचायतों को अनुमंडल से और अनुमंडल को जिला मुख्यालय से जोड़ने की है, ताकि गांव के बच्चे-बच्चियां उच्च शिक्षा के लिए गांव से निकल कर मुख्यालय तक नि:शुल्क आसानी से पहुंच सकें.

रांची: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ झारखंड में 100 बसों से होगा. इसकी तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है. अभी तक परिवहन विभाग को विभिन्न जिलों से योजना के तहत 77 नयी बसों का प्रस्ताव मिला है. शेष 23 बसों का प्रस्ताव मिलते ही इस योजना का विधिवत शुभारंभ होगा. इससे पूर्व विभिन्न जिलों में 25 से 35 रूटों का नोटिफिकेशन विभाग जारी करेगा. जो 100 बसें शुरुआत में चलेंगी, उनका परमिट, फिटनेस और रोड टैक्स की प्रक्रिया विभाग के स्तर पर पूरा किया जाएगा. इसकी कवायद परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है.

विभागीय मंत्री की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर विभाग के स्तर पर एक प्रस्ताव तैयार कर विभागीय मंत्री की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. जो नयी 77 बसें आ चुकी हैं, उनके ऊपर विभाग के संकल्प के मुताबिक मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी और रूट के संबंध में जानकारी गाड़ियों पर लिखने की कवायद शुरू हो गयी है. बसों को जीपीएस से भी लैस किया जा रहा है, ताकि बसों के संचालन पर नजर रखी जा सके.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू कैश बरामदगी मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI व ED से जांच कराने को लेकर याचिका दायर

बसों में मिलेगी मुफ्त सुविधा

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत राज्य सरकार का उद्देश्य पंचायतों को अनुमंडल से और अनुमंडल को जिला मुख्यालय से जोड़ने की है, ताकि गांव के बच्चे-बच्चियां उच्च शिक्षा के लिए गांव से निकल कर मुख्यालय तक नि:शुल्क आसानी से पहुंच सकें. इसके अलावा दिव्यांग, आंदोलनकारी, बुजुर्गों आदि को भी मुफ्त में बसों में सुविधा मिलेगी. इसके बदले खर्च का वहन विभाग द्वारा किया जाएगा.

Also Read: झारखंड: CM हेमंत सोरेन ने ‘संवाद’ से JMM कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल, 2024 के चुनावों को जीतने का दिया मंत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें