16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS SA: सूर्यकुमार यादव सीरीज से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है कारण

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार 14 दिसंबर को तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला गया. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए. सूर्या की अनुपस्थिति में उप कप्तान रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली. साथ ही सूर्यकुमार यादव की जगह रवि बिश्नोई को विकल्प के तौर पर मैदान में उतारा गया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार 14 दिसंबर को तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला जोहान्सबर्ग के स्टेडियम में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के दौरान  56 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के की मदद से 100 रन बनाए. यह उनका चौथा टी20 शतक है. इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (4 शतक) के रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दूसरी पारी के तीसरे ओवर में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए.  उनके टखने में चोट चोट आई है. चलने में असमर्थ सूर्यकुमार यादव को तुरंत स्टेडियम से बाहर ले जाया गया. इस तरह सूर्या की अनुपस्थिति में उप कप्तान रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली. साथ ही सूर्यकुमार यादव की जगह रवि बिश्नोई को विकल्प के तौर पर मैदान में उतारा गया. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप सीरीज नजदीक आते ही अहम खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की चोट ने बड़ा डर पैदा कर दिया है.

Also Read: MS Dhoni पर आरोप लगाना इस IPS को पड़ा महंगा, अब जेल में काटेंगे 15 दिन
सूर्या ने इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वह इस साल टी20 फॉर्मेट में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं. उन्होंने 14 मैचों में 370 रन बनाए हैं. सीरीज के दूसरे मैच में सूर्या ने 56 रन की पारी खेली. सूर्या के अलावा रिंकू सिंह ने भी पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 39 गेंदों में 68 रन बनाए. गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शीर्ष पर हैं.

मैच के दौरान हुए सूर्यकुमार यादव चोटिल

लक्ष्य का पिच करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 का आंकड़ा भी पार ना कर सकी. दक्षिण अफ्रीका के सारे बल्लेबाज 95 रन पर ढेर हो गए. भारतीय टीम ने इस तीसरे टी20 मुकाबले को 106 रन से जीत लिया. दूसरी पारी के तीसरे ओवर में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए.  उनके टखने में चोट चोट आई है. चलने में असमर्थ सूर्यकुमार यादव को तुरंत स्टेडियम से बाहर ले जाया गया. इस तरह सूर्या की अनुपस्थिति में उप कप्तान रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली. साथ ही सूर्यकुमार यादव की जगह रवि बिश्नोई को विकल्प के तौर पर मैदान में उतारा गया. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप सीरीज नजदीक आते ही अहम खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की चोट ने बड़ा डर पैदा कर दिया है.

Also Read: MS Dhoni की जर्सी नंबर 7 रिटायर, BCCI का फैसला किसी ख‍िलाड़ी को नहीं किया जाएगा अलॉट, जानें क्या है वजह
कुलदीप की फिरकी लाई रंग

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया. कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पिच पर जूझते नजर आए. गेंदबाजी के दौरान कुलदीप ने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

Also Read: IPL 2024: 77 पर फिर भारी पड़ेगा 7? जानें कौन मारेगा दंगल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें