आनंद तिवारी, पटना. बच्चों-बड़ों और बुजुर्गों का जन्मदिन तो अमूमन सभी मनाते हैं लेकिन अब पूर्व मध्य रेलवे स्टेशनों का भी बर्थडे बनाया जायेगा. जन्मदिन के तहत पूमरे के स्टेशनों पर हर तरफ गुब्बारे होंगे और केक काटकर सेलिब्रेट किया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू करने जा रही है. कुछ खास रेलवे स्टेशन है.
इन स्टेशनों का मनाया जायेगा बर्थडे
जानकारी के अनुसार पहले चरण में पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, बक्सर, दरभंगा, समस्तीपुर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भागलपुर आदि प्रमुख रेलवे स्टेशन का बर्थडे मनाया जायेगा. जन्मदिन के दिन ही उस स्टेशन स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा. रेलवे स्टेशन के बर्थडे और सेलिब्रेशन की शाम केक यात्रियों और अधिकारियों के बीच कटा जायेगा. स्टेशन पर चारों ओर गुब्बारे लगे होंगे और स्टेशन का बर्थडे सेलिब्रेट किया जायेगा.
बनायी जा रही स्टेशनों के डेट लिस्ट
जन्मदिन में केट काटने के लिए खासकर एक सबसे बुजुर्ग यात्री को शामिल किया जायेगा. इसके बाद मंडल के अधिकारी और मौके पर यात्रियों के बीच के काटकर सेलिब्रेट किया जायेगा. इसके साथ स्टेशनों के बारे में भी बताया जायेगा. सभी स्टेशनों के डेट लिस्ट बनायी जा रही है. जल्द उनके डेट भी जारी कर दिए जायेंगे. कब कौन से स्टेशन पर बर्थडे सेलिब्रेट किया जायेगा.
इतिहास से कराया जायेगा रू-ब-रू
रेलवे की योजना के अनुसार स्थापना दिवस के मौके पर उन स्टेशनों के इतिहास को भी यात्रियों के साथ साझा किया जायेगा. वहीं बताया जा रहा है कि सबसे पहला जन्मदिन पटना जंक्शन पर बनेगा, इसके बाद पटना साहिब व पूमरे के अन्य स्टेशन शामिल होंगे. जानकारों की माने तो जोन के बड़े स्टेशनों को छोड़ दें तो बाकी के स्थापना दिवस की जानकारी सामान्य लोगों को नहीं है.
अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल स्टेशनों को रखा जायेगा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पूमरे के प्रमुख स्टेशनों को वर्ल्ड लेवल रेलवे स्टेशन और बी कैटेगरी के रेलवे स्टेशन को, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जायेगा. अमृत योजना के तहत शामिल स्टेशनों को बर्थडे में शामिल करने की सूचना में प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जायेगा. इस दौरान एग्जीक्यूशन लगेगा और पुरानी तस्वीरें साझा की जायेगी.
स्टेशनों की सूची हो रही तैयार: सीपीआरओ
पूमरे के सभी पांचों मंडलों से स्थापना की तारीख की सूची मांगी गयी है. सूची आते ही जन्मदिन मनाने के लिए तारीख की घोषणा कर दी जायेगी. यात्रियों और रेल के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए पूमरे की ओर से यह अनूठी पहल शुरू होने जा रही है.
वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूमरे.