देवघर : उत्तर रेलवे के अंतर्गत लखनऊ मंडल में बाराबंकी-अयोध्या कैंट शाहगंज-जफराबाद सेक्शन के दोहरीकरण एवं बाराबांकी स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के कारण प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग तथा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते -हावड़ा- गोमती नगर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी. उक्त बात की जानकारी सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी. बताया कि 05079 हावड़ा-गोमती नगर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (15, 22, एवं 29 दिसंबर के अलावा, 05 तथा 12 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं, दूसरी ओर 05080 गोमती नगर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (14, 21, एवं 28 दिसंबर के अलावा , 04 और 11 जनवरी को रद्द रहेगी. इसके लिए पूर्व रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है.
हरियाणा के पंचकुला जिला साइबर पुलिस शुक्रवार की शाम को साइबर अपराधी के नाम पता का सत्यापन करने देवघर नगर थाना पहुंची. हरियाणा पुलिस ने बताया कि पंचकुला के रहने वाले एक व्यक्ति से लगभग दो लाख रूपये की ठगी हुई है. उक्त मामले में शामिल साइबर अपराधी की तलाश में वे देवघर पहुंचे हैं. समाचार लिखे जाने तक हरियाणा पुलिस नगर थाना के सहयोग से आरोपित के नाम व ठिकाने की तलाश में जुटी रही. मामले में हरियाणा पुलिस को कोई सुराग नहीं हाथ लग सका.
Also Read: देवघर : स्टेशन परिसर में गंदगी देख डीआरएम ने जतायी नाराजगी