जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम समेत सूबे में वर्ष 2023-24 के लिए पहली जनवरी 2024 से धान खरीद शुरू हो सकती है. झारखंड सरकार खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के विभाग ने संभावित तिथि को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया है. पिछले साल 15 दिसंबर से इसकी शुरुआत हुई थी. सूत्रों के मुताबिक जिले में धान बिक्री को लेकर नये सिरे से किसानों का पंजीयन, धान क्रय केंद्र सह लैंपस-पैक्स का चयन, लैंपसों व मिलरों की टैगिंग समेत अन्य जरूरी कामों को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी विजय प्रताप तिर्की को पत्र लिखकर धान क्रय केंद्र सह लैंपस-पैक्स की सूची, भौतिक सत्यापन कर उचित (ठीक ठाक हालत वाले) लैंपस-पैक्स का चयन करने, लैंपस-पैक्स से मिलरों की टैगिंग समेत अन्य कामों की रिपोर्ट देने को कहा है. पूर्वी सिंहभूम में 2022-23 में 18 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन हुआ था. 40 धान क्रय केंद्रों सह लैंपसों-पैक्सों से 7,101 किसानों से पौने छह लाख क्विंटल धान खरीदारी की गयी थी.
इस साल धान खरीदारी को लेकर जिले में जरूरी तैयारी शुरू हो गयी है.जिला सहकारिता पदाधिकारी को धान क्रय केंद्र सह लैंपस-पैक्स की सूची समेत अन्य पर रिपोर्ट मांगी गयी है.
– सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.
Also Read: जमशेदपुर : 1984 के दंगा मामले की डीजीपी ने की समीक्षा