22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई जारी, फिर 13 को किया गिरफ्तार

साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने, गूगल पर फर्जी कोरियर सर्विस का ऐड बनाकर, वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगते थे.

झारखंड में साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. खासकर गिरिडीह जिले की पुलिस ने. पुलिस की हालिया कार्रवाई में 13 साइबर क्रिमिनल्स ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, कैश और कार भी बरामद किए हैं. गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर जिले के गांडेय और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 13 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 43 सिमकार्ड, 7 एटीएम कार्ड, एक पासबुक, 1 लाख 35 हजार रुपए नकद, एक कार और दो बाइक बरामद हुए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जमजोरी का सरफुद्दीन, जामताड़ा जिले के लटाई का विकास मंडल, नारायणपुर का ही विकास मंडल, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के देवपुर का सुनील रवानी, मुकेश वर्मा, गांडेय के चम्पापुर का इरफान अंसारी, मो दानिश, मो तनवीर, देवघर के मरगोमुंडा का मो सोएब अख्तर, गांडेय के चम्पापुर का सयैद अंसारी, मो अहमद अंसारी, अबुल हसन और गांडेय के आसनबोनी का मनोज मंडल शामिल है.

इस तरह ठगी करते थे साइबर क्रिमिनल्स

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी. गिरिडीह के एसपी ने बताया की ये सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने, गूगल पर फर्जी कोरियर सर्विस का ऐड बनाकर, वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगते थे. एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

Also Read: साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 9 अपराधी गिरफ्तार, 17 मोबाइल फोन बरामद

एसपी बोले – गिरिडीह से साइबर क्राइम का करेंगे सफाया

उन्होंने बताया कि गिरिडीह से साइबर अपराध को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा. उन्होंने साइबर अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग साइबर अपराध के इस अवैध धंधे में शामिल है, वे या तो साइबर क्राइम करना छोड़ दे या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें. छापामारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार, जितेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें